जयपुर। संकल्प फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए 'संकल्प मीडिया अवार्ड्स-2020' दिए जाएंगे। फाउंडेशन के सचिव राजेंद्र कुमार न्याती ने विश्व पर्यावरण दिवस पर यह घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 2020 के दौरान पर्यावरण पर प्रकाशित श्रेष्ठ तीन खबरों का चयन कर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए रखा गया है। मीडिया अवार्ड्स के लिए खबर की कटिंग के साथ सादे कागज पर प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है। 31 दिसंबर 2020 तक प्रविष्ठियां सचिव, संकल्प फाउंडेशन, सी-2, कॉर्पोरेट टावर, जेएलएन मार्ग, जयपुर को भेजी जा सकती है।