जयपुर। नगर निगम जयपुर की हैल्पलाइन ठप पड़ी है। आम जनता की शिकायतें दर्ज करने के ऑनलाइन, फोन कॉल और एसएमएस के सभी विकल्प बंद पड़े हैं। जहां ऑनलाइन से शिकायतें दर्ज करने के ऑप्शन में "सर्वर एरर" बताता है, वहीं फोन कॉल के लिए दिया पहला नंबर 18001806681 कोई उठाता नहीं है, जबकि दूसरा नंबर 5110111 अस्तित्व में नहीं है। एसएमएस का विकल्प तो हास्यास्पद है, क्योंकि एसएमएस से शिकायत दर्ज कराने के लिए दिया गया नंबर 9875280000 करीब 2 साल से किसी अन्य के पास है, जो रोज आ रहे एसएमएस और फोन कॉल्स से परेशान है। देखें Roots Post की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है नई दिल्ली। फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। बीटा परीक्षण के बाद जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर गुरुवार शाम से उपलब्ध ’है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जियोमीट पर एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता मिलेगी। इसमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसमें स्क्रीन साझा करने, पहले से बैठक का समय तय करने और अन्य फीचर्स है। खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक ‘कूटलेखन’ और पासवर्ड से संरक्षित रहेगी। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि जूम पर 40 मिनट से अधिक की ...