जयपुर। भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘भगवान परशुराम’ परशुराम पुराण का विमोचन सर्व ब्राह्मण महासभा और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने किया। डा. विक्रम शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन गोविन्द मार्ग स्थित ईवा हॉस्पिटल के सभागार में किया गया। विमोचन करते हुए पं. मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान परशुराम के जीवन को त्याग और बलिदान की जीती जागती मिसाल बताया। इस दौरान पुस्तक की तारीफ करते हुए वक्ताओं ने कहा कि युवा पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में आपने आराध्य और पूर्वजों को भूलती जा रही है, ऐसे में इस तरह की पुस्तकों को लिखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के जरिए भगवान परशुराम के जीवन और समाज के लिए किए त्याग और बलिदान को अच्छी तरह समझा जा सकता है। निम्स विश्वविद्यालय की प्रबंध निदेशक डा. शोभा तोमर ने कहा कि भगवान परशुराम नारी जाति के सर्वांगीण विकास के समर्थक थे। यही कारण था कि उन्होंने सैकड़ों वर्ष पूर्व अपने प्रिय शिष्य अकृतवण के सहयोग से विशाल नारी जाग्रति अभियान चलाया था। निम्स विश्वविद्यालय के निदेशक डा. अनुराग तोमर ने कहा कि युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में डा. सुरभि तोमर शर्मा, डा. ईशान शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमारी संस्था के संचालक जयप्रकाश और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित पुस्तक लेखक डा. विक्रम शर्मा ने किया।