- TPG ने 4,546.80 करोड़ और एल केटरटन ने 1,894.50 करोड़ के निवेश की घोषणा - - कुल 1,04,326.95 करोड़ रु का इंवेस्टमेंट हुआ, 8 हफ्तों में मिला दसवां इंवेस्टमेंट - नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल निवेश 1 लाख 4 हजार करोड़ को पार कर गया है। शनिवार को एक ही दिन में दो निवेशकों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की घोषणा की पहले TGP ने 0.93% इक्विटी के लिए 4,546.80 करोड़ रु और फिर एल केटरटन ने 0.39% इक्विटी के लिए 1,894.50 करोड़ रु निवेश की घोषणा की। पिछले 8 हफ्तों में 10 निवेशों के जरिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 22.38% इक्विटी के लिए कुल 1,04,326.95 करोड़ रु का निवेश हो चुका है। यह निवेश 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था, उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया था। पिछले रविवार को ही अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ( ADIA) ने भी निवेश की घोषणा की थी। जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की “फ़ुली ओन्ड सब्सिडियरी” है। ये एक “नेक्स्ट जनरेशन” टेक्नॉलोजी कंपनी है जो भारत को एक डिजिटल सोसायटी बनाने ...