Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से तीन बोरिंग का उद्धघाटन

जयपुर। काफी समय से पानी की समस्या से परेशान आम जनता को निजात दिलाने के प्रयास के तहत कांग्रेस नेता सांगानेर के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वार्ड 34 के रोडू राम नगर, वार्ड 34 की ही कैलाश सरोवर कॉलोनियों, वार्ड 36 की कृषि नगर में बोरिंग मशीन सैकड़ों स्थानीय आमजन की उपस्थिति में शुरू करवाई। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया,कॉलोनी अध्यक्ष लव शर्मा, राकेश शर्मा, कमल गुप्ता, नवल निमावत, शंकर बागड़ा, हेमराज बैरवा जी, अमित सैनी, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों स्थानीय आमजन मौजूद रहे।

जो 70 सालों में नहीं हुआ, क्या यही देखना चाहते थे?

संदर्भ : देश में पहली बार डीजल हुआ पेट्रोल से महंगा  - संजीव माथुर - जिस देश में पिछले 65 सालों में कुछ खास नहीं होने की बातें कहते-सुनते 'चमत्कृत' सरकार चुनी गई, उस देश में पहली बार डीजल ने पेट्रोल को पछाड़कर देशवासियों को ही 'चमत्कृत' कर दिया। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है। देश में पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 जबकि डीजल की कीमत 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। तेल कंपनियां पिछले 18 दिन से लगातार तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं। 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' के नारों के साथ वर्ष 2014 में सत्ता में आए गुजरात मॉडल के प्रणेता को महंगाई का कारण शायद तेल की कीमतें नहीं लगती होंगी, वरना तेल पर टैक्स लगातार नहीं बढ़ता। अप्रैल 2014 में दिल्ली में एक लीटर डीजल पर करीब 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी और वैट के चुकाने होते थे। अब आम आदमी को डीजल पर 50 रुपए सिर्फ टैक्स के चुकाने पड़ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगाती है और राज्य सरकारें वैल्यू एडेड ...

Roots Post के खुलासे के बाद फिर से पटरी पर आई नगर निगम की हैल्पलाइन

जयपुर। नगर निगम जयपुर की हैल्पलाइन ठप पड़ी होने के 'रूट्स पोस्ट' के खुलासे के तुरंत बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करने का ऑप्शन एक्टिव कर दिया। अब आम जनता ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करवा सकती हैं। वहीं फोन कॉल का नंबर 18001806681 भी अब उठने लगा है, हालांकि इस नंबर पर 2747400 पर कॉल करने को कहा जा रहा है, जहां शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आम जनता की शिकायतें दर्ज करने के ऑनलाइन, फोन कॉल और एसएमएस के सभी विकल्प बंद पड़े थे। जिसका खुलासा 'रूट्स पोस्ट' ने 22 जून को अपनी रिपोर्ट ( https://bit.ly/3hPEhIi ) में किया था।

पतंजलि और निम्स जयपुर का कोरोना की आयुर्वेदिक दवा तैयार करने का दावा

जयपुर। पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( निम्स ) जयपुर ने संयुक्त रूप से कोरोना की आयुर्वेदिक दवा तैयार करने का दावा किया है। इस संबंध में पतंजलि विद्यापीठ हरिद्वार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर दवा की लॉन्चिंग की गई। इसमें योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, डॉ बलबीर सिंह तोमर सहित वैज्ञानिक, शोधकर्ता और डॉक्टर मौजूद रहे। हालांकि इस दावे के बाद आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से कोविड की दवा की कम्पोजिशन,रिसर्च स्‍टडी और सैम्पल साइज समेत तमाम जानकारी साझा करने को कहा है। मंत्रालय ने पतंजलि से कहा है कि इस दावे का परीक्षण होने तक इस दवा का प्रचार-प्रसार न करें। इससे पहले लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश को पहली आयुर्वेदिक दवा मिल गई है। यह देश के लिए बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि इस दवा को कोरोनिल नाम दिया है। दवा की निर्माता कंपनी दिव्य फार्मेसी है। दवा पर निम्स में केस स्टडी की गई। उसके बाद दवा को पूरे रिसर्च के साथ तैयार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि 3 दिन के अंदर इस दवा ने 69 फ़ीसदी रोगियों ...

नगर निगम जयपुर की हैल्पलाइन पर Roots Post का बड़ा खुलासा

जयपुर। नगर निगम जयपुर की हैल्पलाइन ठप पड़ी है। आम जनता की शिकायतें दर्ज करने के ऑनलाइन, फोन कॉल और एसएमएस के सभी विकल्प बंद पड़े हैं। जहां ऑनलाइन से शिकायतें दर्ज करने के ऑप्शन में "सर्वर एरर" बताता है, वहीं फोन कॉल के लिए दिया पहला नंबर 18001806681 कोई उठाता नहीं है, जबकि दूसरा नंबर 5110111 अस्तित्व में नहीं है। एसएमएस का विकल्प तो हास्यास्पद है, क्योंकि एसएमएस से शिकायत दर्ज कराने के लिए दिया गया नंबर 9875280000 करीब 2 साल से किसी अन्य के पास है, जो रोज आ रहे एसएमएस और फोन कॉल्स से परेशान है। देखें Roots Post की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

मोदी को समझना मुश्किल क्यों?

संदर्भ : सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का बयान - संजीव माथुर - भारत-चीन मसले पर केंद्र की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए बयान कि लद्दाख में कोई भी भारतीय सीमा में नहीं घुसा और किसी भी पोस्ट पर कब्जा नहीं है, पर सवाल उठने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखित में स्पष्टीकरण जारी किया। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा की ओर चीनी सेना की कोई मौजूदगी न होने वाली टिप्पणियां सशस्त्र बलों की वीरता के बाद के हालात से जुड़ी हैं। जारी बयान में कहा गया कि सैनिकों के बलिदानों ने ढांचागत निर्माण और 15 जून को गलवान में अतिक्रमण की चीन की कोशिशों को नाकाम कर दिया। बयान में कहा गया है कि सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने जो कहा है उस पर जानबूझकर गलत धारणा फैलाई जा रही है। सर्वदलीय वर्चुअल बैठक के पूरे क्रम को देखें तो सभी दलों को सुनने के बाद प्रधानमंत्री का बयान विपक्ष को 'चकित और हतप्रभ' करने वाला क्यों लगा होगा? वर्चुअल मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री के समापन उद्बोधन को अचानक टीवी पर आम जनता को भी ...

विश्व रक्तदान दिवस पर जेएनवी पावटा जयपुर एलुम्नी एसोसिएशन का रक्तदान शिविर

जयपुर। कोरोना संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को सुबह 9 से सायं 3 बजे तक यहां विश्व रक्तदान दिवस पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के ट्रोमा सेंटर के ब्लड बैंक व जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा जयपुर एलुमनी एसोसिएशन की ओर से इक्वेटर डाइन कैफे डब्ल्यूटीपी के पीछे जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में एल्युमनी के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिविर में आने वाले सभी को सैनेटाइज किया गया। वहीं सोशियल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई।  एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी भरतसिंह राजावत ने बताया कि कोरोना संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति नहीं होने के कारण बार-बार अनुरोध करने पर कोरोना से पीडि़त मरीजों की सहायता हेतु एवं संस्था के मानव जाति के हितार्थ कार्य करने के संकल्प के मद्देनजर यह शिविर लगाया गया। शिविर में निर्भया स्वायड इंचार्ज जयपुर आरपीएस सुनीता मीणा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी से रक्तदान करने ...

जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश 1 लाख 4 हजार करोड़ के पार

- TPG ने 4,546.80 करोड़ और एल केटरटन ने 1,894.50 करोड़ के निवेश की घोषणा -  - कुल 1,04,326.95 करोड़ रु का इंवेस्टमेंट हुआ, 8 हफ्तों में मिला दसवां इंवेस्टमेंट -   नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल निवेश 1 लाख 4 हजार करोड़ को पार कर गया है। शनिवार को एक ही दिन में दो निवेशकों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की घोषणा की पहले TGP ने 0.93% इक्विटी के लिए 4,546.80 करोड़ रु और फिर एल केटरटन ने 0.39% इक्विटी के लिए 1,894.50 करोड़ रु निवेश की घोषणा की। पिछले 8 हफ्तों में 10 निवेशों के जरिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 22.38% इक्विटी के लिए कुल 1,04,326.95 करोड़ रु का निवेश हो चुका है। यह निवेश 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था, उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया था। पिछले रविवार को ही अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ( ADIA) ने भी निवेश की घोषणा की थी। जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की “फ़ुली ओन्ड सब्सिडियरी” है। ये एक “नेक्स्ट जनरेशन” टेक्नॉलोजी कंपनी है जो भारत को एक डिजिटल सोसायटी बनाने ...

विश्व कल्याण दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित

जयपुर। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को देशभर में विश्व कल्याण दिवस मनाया गया। लोगों ने स्वयं निरोगी रहकर दूसरों को भी स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउण्डेशन की ओर से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें फोर्टिज एस्कॉर्ट अस्पताल के प्रमुख सलाहकार डा. नीरज नागीच ने चौमूं, दौसा, सीकर नागौर और कोटा के 67 संभागियों को बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स दिए। आईसीआईसीआई फाउण्डेशन, राजस्थान के प्रोग्राम मैनेजर सुनील शेखर शर्मा ने बताया कि विश्वभर में प्रत्येक वर्ष जून माह के दूसरे शनिवार को विश्व कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाता है। ताकि विश्व जगत को रोग मुक्त रखा जा सके। कार्यशाला के दौरान डा. नीरज नागीच ने कहा कि जिस तरह व्यक्ति के शरीर में स्वस्थ हृदय महत्वपूर्ण है। उसी तरह उसका लीवर भी दुरुस्त होना चाहिए। लीवर की गणना मनुष्य के शरीर में दूसरे हृदय के तौर पर की जाती है। लीवर तभी स्वस्थ बना रहेगा जब व्यक्ति शराब, तम्बाकू सरीखे व्यसनों से दूर रहे। ताकि लीवर में चर्बी जमा न हो सके। अपने रोजाना के कार्यों के बीच समय निकालकर नियमित रूप से व्यायाम करे। एक स्वस्थ शरीर...

5 दिव्यांगों की एक टीम ने 40000 से अधिक फेस मास्क और 525 पीपीई किट बनाई

जयपुर। नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांग कोविड-19 के कठिन समय में पीपीई किट, फेस मॉस्क, फेस शील्ड, ग्लव्स, बॉडी कवर बनाकर आत्मानिर्भर बनने के रास्ते पर चल पड़े हैं। राष्ट्रीय सिलाई मशीन दिवस पर बैकलाइन कार्यकर्ताओं के रूप में कई पुरुषों और महिलाओं ने बच्चों, गरीबों और जरूरतमंदों के लिए पीपीई किट, फेस मॉस्क की सिलाई शुरू की है। संस्थान के 5 दिव्यांगों की एक टीम ने 40000 से अधिक फेस मास्क और 525 पीपीई किट जरूरतमंदों, रेलवे कर्मचारियों, पुलिस, वंचितों और पिछड़ों को देकर सेवा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के सागर जिले से 28 साल के दिव्यांग देवेंद्र लोधी भी उदयपुर के नारायण सिलाई केंद्र में स्किल ट्रेनिंग के बाद पीपीई किट, फेस मॉस्क, फेस शील्ड अभियान में योगदान दे रहे हैं। देवेंद्र कहते हैं कि नब्बे के दशक में महिलाएं अपने घरों में सिलाई मशीन के जरिए आजीविका में सहयोग करती थी। धीरे-धीरे समय बदला और मशीनें महिलाओं के हाथों से पुरुषों के हाथों में चली गईं और आज दोनों कंधे से कंधा मिलाकर "आत्मानिर्भर" बनकर घर को चलाने और अपने परिवार को बेहतर भविष्य देने के साथ समाज में सहयोग कर रहे हैं। नाराय...

रिलायंस का राइट्स इश्यू शेयर 15 जून को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के राइट्स इश्यू शेयर 15 जून को शेयर बाजारों मे सूचीबद्ध होंगे। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अनुसार 15 जून से रिलायंस के राइट्स इश्यू शेयरों का कारोबार शुरू हो जाएगा। आरआईएल के शेयरों से अलग यह राईट्स इश्यू के शेयर रिलायंसपीपी के नाम से शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे। इसके लिए एक अलग आईएसआईएन नंबर  आईएन9002ए01024 जारी किया गया है।   रिलायंस राइट्स एंटाइटेलमेंट इश्यू शेयरों में कारोबार के दौरान निवेशकों ने खूब चांदी काटी थी। बाजार विश्लेषक आंशिक रूप से भुगतान किए गए राइट्स इश्यू शेयरों में सोमवार को भी तेजी की उम्मीद है। राइट्स इश्यू पेशकश में रिलायंस ने आवेदन के साथ पहली किश्त में केवल 25 फीसदी राशि ही मांगी थी। इस हिसाब से अगर आंशिक भुगतान किए गए शेयर का बाजार भाव, पूर्ण भुगतान वाले शेयर के 25 फीसदी से ज्यादा है तो इसका मतलब एक ही है कि निवेशक आंशिक भुगतान शेयरों पर अधिक प्रीमियम चुकाने को तैयार है। कुछ विशेषज्ञ और मीडिया रिपोर्ट में आंशिक भुगतान शेयर के 630 से 750  रु के बीच कारोबार करने का अनुमान है।  र...

‘भगवान परशुराम’ पुस्तक का विमोचन

जयपुर। भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘भगवान परशुराम’ परशुराम पुराण का विमोचन सर्व ब्राह्मण महासभा और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने किया। डा. विक्रम शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन गोविन्द मार्ग स्थित ईवा हॉस्पिटल के सभागार में किया गया। विमोचन करते हुए पं. मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान परशुराम के जीवन को त्याग और बलिदान की जीती जागती मिसाल बताया। इस दौरान पुस्तक की तारीफ करते हुए वक्ताओं ने कहा कि युवा पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में आपने आराध्य और पूर्वजों को भूलती जा रही है, ऐसे में इस तरह की पुस्तकों को लिखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के जरिए भगवान परशुराम के जीवन और समाज के लिए किए त्याग और बलिदान को अच्छी तरह समझा जा सकता है। निम्स विश्वविद्यालय की प्रबंध निदेशक डा. शोभा तोमर ने कहा कि भगवान परशुराम नारी जाति के सर्वांगीण विकास के समर्थक थे। यही कारण था कि उन्होंने सैकड़ों वर्ष पूर्व अपने प्रिय शिष्य अकृतवण के सहयोग से विशाल नारी जाग्रति अभियान चलाया था। निम्स विश्वविद्यालय के निदेशक डा. अनुराग तोम...

अब ‘दूसरा’ नहीं, ‘पहला’ घर बनेगा गुजरात 

- मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का मास्टरस्ट्रोक - कोरोना संकट से जूझ रहे समाज के सभी क्षेत्रों के लिए 14,022 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज घोषित किया - ग़रीबों एवं श्रमिकों के लिए बनेंगे 1.60 लाख अफॉर्डेबल मकान - आदिवासी श्रमिकों को पक्का घर बनाने के लिए 35000 रुपए की सब्सिडी अहमदाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश भर में 68 दिनों तक लागू रहे लॉकडाउन ने निर्धन वर्ग की कमर तोड़ दी। इनमें भी सबसे अधिक कष्ट और पीड़ा करोड़ों श्रमिकों को सहनी पड़ी, जिन्हें पहले रोज़ी से हाथ धोना पड़ा। फिर रोटी के लाले पड़ने लगे। ऐसी स्थिति में समग्र देश में अलग-अलग राज्यों में रहने वाले अन्य राज्यों के श्रमिकों ने अपनी जान बचाने के लिए ‘घर वापसी’ का ही रास्ता अपनाया। गुजरात में भी उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के श्रमिक रहते हैं। देश भर में श्रमिकों की कष्टदायक पदयात्रा के दृश्यों के बीच गुजरात सरकार और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवेदनशील रवैया अपनाया। अन्य राज्यों के श्रमिकों की सुरक्षित तथा सकुशल ‘घर वापसी’ का ऐसा कष्ट रहित व संतोषपूर्ण प्रबंध किया, जिसके चलते गुज...

पर्यावरण के क्षेत्र में संकल्प फाउंडेशन देगा मीडिया अवार्ड्स

जयपुर।  संकल्प फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए 'संकल्प मीडिया अवार्ड्स-2020' दिए जाएंगे। फाउंडेशन के सचिव राजेंद्र कुमार न्याती ने विश्व पर्यावरण दिवस पर यह घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 2020 के दौरान पर्यावरण पर प्रकाशित श्रेष्ठ तीन खबरों का चयन कर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए रखा गया है। मीडिया अवार्ड्स के लिए खबर की कटिंग के साथ सादे कागज पर प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है। 31 दिसंबर 2020 तक प्रविष्ठियां सचिव, संकल्प फाउंडेशन, सी-2, कॉर्पोरेट टावर, जेएलएन मार्ग, जयपुर को भेजी जा सकती है।  

आरएफडब्ल्यूटीआई की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर होगी ऑनलाइन वर्कशॉप और क्विज

जयपुर। राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान (आरएफडब्ल्यूटीआई) की ओर से 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन वर्कशॉप तथा क्विज का आयोजन किया जाएगा। फेसबुक लाइव पर सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक होने वाली वर्कशॉप का विषय 'लेसन ऑफ पेनडेमिक टू सेव ऑर एनवायरमेंट : रिशेपिंग ऑर फ्यूचर एक्शंस' होगा। राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक पीसीसीएफ डॉ. एन.सी. जैन वर्कशॉप के मुख्य वक्ता होंगे। फेसबुक पेज 'ग्रीन विजन ऑफ अर्थ' पर होने वाली ऑनलाइन वर्कशॉप का लाभ प्रदेश ही नहीं देश-विदेश के प्रतिभागी भी ले सकेेंगे। इसके बाद इसी फेसबुक पेज पर सुबह 11 बजे एक ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया जाएगा। टेलीग्राम चैनल 'वी कैन सेव अर्थ' तथा कई वाट्सएप ग्रुप्स में भी क्विज के लिंक शेयर किए जाएंगे। क्विज के टॉप 3 विजेताओं को अवार्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा 11 से 17 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थियों की अलग से 3 रैंकिंग होगी। टॉप 50 को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।