ट्राई की रिपोर्ट : एक माह में करीब 3 लाख ग्राहक जोड़े, प्रदेश में दबदबा बरकरार, बाजार पकड़ 36.9 प्रतिशत
जयपुर। भारत की अग्रणी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो ने राजस्थान में 31 जनवरी 2020 तक 2.41 करोड़ ग्राहकों का आधार हासिल किया। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरक़रार है। इन दिनों कोरोना वायरस के हालात में तो यह प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा हथियार साबित हुआ है। ट्राई के द्वारा इसी सप्ताह जारी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में जियो ने कुल 2.90 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। जनवरी में वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल का ग्राहक आधार क्रमशः 59,819 और 74,250 से कम हुआ। ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी जनवरी 2020 में 59,217 नए ग्राहक जोड़े हैं। राजस्थान का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार 31 जनवरी 2020 तक बढ़कर 6.55 करोड़ पहुंच गया है और इस महीने में कुल ग्राहक आधार 2.22 लाख तक बढ़ा है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जियो राजस्थान में 2.41 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद एयरटेल 2.12 करोड़, वोडा-आइडिया 1.38 करोड़ और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या 61.9 लाख रही। जियो राजस्थान के सभी 33 जिलों को जोड़ने वाला एकमात्र ट्रू 4जी नेटवर्क है। राजस्थान में बाजार पकड़ 36.9 प्रतिशत है।