केक काटकर दी नर्सिंग स्टाफ को बधाई, चेयरमैन डा. बलवीर सिंह तोमर ने कहा- नर्सिंग स्टाफ होता है डॉक्टर्स की रीड की हड्डी
जयपुर। दिल्ली रोड स्थित निम्स मेडिकल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। इस दौरान चेयरमैन डा. बलवीर सिंह तोमर ने नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें देश के सच्चे रक्षक की संज्ञा दी। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर्स की रीड की हड्डी होता है। उनके सहयोग से ही डॉक्टर अपनी सेवाओं को सफलता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिंग स्टाफ की भूमिका सदैव ही महत्वपूर्ण रही है। इन दिनों कोरोना महामारी के समय में उनकी भूमिका और जिम्मेदारी और भी बढ़ गई हैं। ऐसे समय में भी वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यही कारण है कि विश्वभर में देश के मेडिकल स्टाफ की तारीफ हो रही है। इसके लिए पूरा नर्सिंग स्टाफ बधाई का पात्र है। निम्स मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. अनुराग तोमर ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ सदा से ही सम्मान के पात्र रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद से इनका सम्मान और बढ़ा है। इसके लिए इन्होंने बहुत त्याग किया है। अपने दूध पीते बच्चों को घर में छोड़कर कई-कई सप्ताह हॉस्पिटल में गुजारे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कोरोना वारियर्स एवं नर्सिंग क्षेत्र से जुड़े सभी साथियों को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान वक्ताओं ने नर्सेज को त्याग और कर्तव्य परायणता की जीती जागती मिसाल बताया। हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा. रवि माथुर ने निम्स मैनेजमेंट का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना के समय में मैनेजमेंट ने स्टाफ को पूरा सहयोग दिया है। आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर मैनेजमेंट ने स्वयं हमारे बीच उपस्थित होकर स्टाफ की हौसला अफजाई की है जो स्टाफ के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन डा. बलवीर सिंह तोमर और निदेशक डा. अनुराग तोमर ने नसिंग स्टाफ के साथ केक भी काटा। नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट दीपक गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब सभी लोग अपने घरों में हैं, ऐसे में हमारे चेयरमैन हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। भावनात्मक लगाव का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। इस दौरान ममता यादव, पिंकी पटेल, सुमन शर्मा, प्रीति साहू, रेखा रानी, निधि पटेल सहित पांच दर्जन से अधिक नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।