जयपुर। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान आमजन को राहत देने के लिए सनशाइन होप समिति की ओर से कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं। रामनगर विस्तार स्थित एनजीओ कार्यालय के ग्राउंड में प्रतिदिन 250 जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाता है। एनजीओ की टीम ने बड़ी संख्या में मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर, साबुन, बिस्किट आदि का भी वितरण किया है। इसके अलावा रामनगर विस्तार, स्वेज फार्म, मोहन कॉलोनी, शांति नगर, महेश नगर, करतारपुरा, नंदपुरी, 22 गोदाम औद्योगिक क्षेत्र, रानी सती नगर, श्याम नगर, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास, देवी नगर, राधा विहार, गुर्जर की थड़ी, कच्ची बस्ती, अशोकपुरा, सुशीलपुरा, बडौदिया बस्ती, वाल्मिकी बस्ती आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन सामग्री भी बांटी जा रही है। प्रशासन के साथ मिलकर समिति कोरोना के संबंध में जागरूकता अभियान चला रही है। समिति अध्यक्ष पुष्पा मित्तल, सचिव इंदिरा चौधरी, उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, संरक्षक वी.के. माथुर, सुनीता माथुर, आर.सी. माहेश्वरी, अंजलि मित्तल, शंकरलाल राठी आदि पूरी शिद्दत से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है नई दिल्ली। फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। बीटा परीक्षण के बाद जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर गुरुवार शाम से उपलब्ध ’है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जियोमीट पर एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता मिलेगी। इसमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसमें स्क्रीन साझा करने, पहले से बैठक का समय तय करने और अन्य फीचर्स है। खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक ‘कूटलेखन’ और पासवर्ड से संरक्षित रहेगी। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि जूम पर 40 मिनट से अधिक की ...