भाजपा सांसद ने किया था ट्वीट - 7 दिन दुनिया देखेगी प्रधानमंत्री मोदी का महामिशन, भारत ऐसे लाएगा हजारों भारतीयों को
जयपुर। राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी के शुक्रवार को किए गए ट्वीट '7 दिन दुनिया देखेगी प्रधानमंत्री मोदी का महामिशन, भारत ऐसे लाएगा हजारों भारतीयों को' के बाद उन्हें तीखे जवाब मिले। ट्विटर पर लोगों ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की समस्या को लेकर सवाल उठा दिए। एक ने औरंगाबाद हादसे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा तो नहीं होना चाहिए मैडम, ये भी इंसान है, इनके लिए भी कुछ व्यवस्था होनी चाहिए थी। जबकि दूसरे ने लिखा, देश की जनता रोड पर मरती रहे और विदेश मैं डंका बजता रहे। मैडम एक आध ट्वीट यहां जो मजदूर मर रहे हैं उनके लिए भी कर दो। और मोदी जी का जो डंका बज रहा है वो दुनिया मीडिया के माध्यम से देख रही है, कैसा हाल हो रखा है मजदूरों का। एक अन्य ने लिखा- पहले हमें भी अपने घर भेज दो, यहां खाना-पीना बहुत मुश्किल हो रहा है। कल भी बॉर्डर से वापस कर दिया। वोट देने यही मजदूर प्रवासी लोग आते हैं कोई विदेशी नहीं।