जयपुर। आचार्य पुलक सागर महाराज के 50वें अवतरण दिवस पर आयोजित हुए तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन सोमवार को पूजांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक हुए इस कार्यक्रम में पुलक मंच परिवार गायत्री नगर जयपुर के पचास से ज्यादा परिवारों ने गुरु पूजन, विधान आरती एवं चालीसा करके गुरु चरणों में अपनी आस्था व्यक्त की।
पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय मंत्री बीना टोंग्या ने बताया कि 9 मई से 11 मई तक पुलक चेतना मंच एवं महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में भारत गौरव आचार्य पुलक सागर के 50वें अवतरण दिवस पर हुए आयोजनों में श्रद्धालुओं ने जोर-शोर से भाग लिया। इसके तहते 9 मई को जरूरतमंदों को राशन किट और महिला अस्पताल में चिकित्सकों को पीपीई किट दिए गए। लॉकडाउन की विषम परिस्थियो के कारण पुलक पर्व पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम घर में रहकर पूरी श्रद्धा से मनाए गए।
अवतरण दिवस पर सोमवार को आचार्य पुलक सागर ने प्रात: 8.15 पर सभी गुरुभक्तों को लाइव आशीर्वाद प्रदान किया। दोपहर में समाज के ख्याति नाम भजन गायकों ने गुरुदेव का विनयांजलि महोत्सव अपनी मधुर स्वर लहरियों से फेसबुक ग्रुप में लाइव सजाया। इसमें सुप्रसिद्ध संगीतकार रूपेश जैन, राजीव विजयवर्गीय, खुशबू जैन, अजित जैन, रूपक दीपक जैन, नरेंद्र जैन, रूपाली, सुभाष बज, राजेन्द्र चित्तोड़ा ने अपनी भव्य लाइव प्रस्तुति दी।