- एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिक काम पर आने लगे
- उद्यमी किसी भी तरह की समस्या पर कन्ट्रोल रूम के नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 पर कर सकते हैं संपर्क
जयपुर। राज्य में अब तक करीब 7000 औद्योगिक इकाइयों ने औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की पहल की है। एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिक औद्योगिक इकाइयो में काम पर आ गए हैं। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणाा ने बताया कि मोडिफाइड लॉकडाउन 2 मेें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी की पालना कराते हुए उद्योग धंधों को पटरी पर लाने के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम है कि प्रदेश में करीब 7000 औद्योगिक इकाइयों ने आगे आकर पहल की है। उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन एक के दौरान आटा, दाल, तेल, मसाला आदि अनुगत श्रेणी की इकाइयों में उत्पादन कार्य जारी रखने का परिणाम रहा कि पहले चरण में ही प्रदेश में 1850 औद्योगिक इकाइयां काम करने लगी। इसके बाद पारदर्शी सरलीकृत व्यवस्था और गाइड लाईन का परिणाम है कि राज्य में अब तक करीब 7000 औद्योगिक इकाइयों ने औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की पहल की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बावजूद उद्यमियों से सीधे समन्वय व विश्वास कायम करने का परिणाम है कि आज एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिक औद्योगिक इकाइयों में काम पर आने लगे है। मीणा ने बताया कि प्रदेश की बड़ी औद्योगिक इकाइयां भी आगे आई है और एक मोटे अनुमान के अनुसार 90 से अधिक इकाइयोें ने काम आरंभ कर दिया है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयाें से सुरक्षा प्रोटोकॉल की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित करने को कहा है।
एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया निरन्तर समन्वय व संवाद का परिणाम है कि औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू करने का विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के 14 औद्योगिक क्षेत्रों को छोड दिया जाए तो प्रदेश के अन्य सभी औद्योगिक क्षेत्र खुल गए हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया किखास बात यह है कि प्रदेश की एमएसएमई उद्योगों, खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं के साथ ही वृहदाकार इकाइयाें ने उत्पादन आरंभ करने में रुचि दिखाई है। यही कारण है कि श्रमिकों ने काम पर आना शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सुरक्षा मापदण्डों और एडवाइजरी की पालना के साथ-साथ उद्योगों और उद्यमियों की समस्याओं को समझा है और प्रक्रिया को लगातार आसान बनाया जा रहा है।
उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि छोटे व अनुगत श्रेणी के 820 उद्योगों में ही 19 अप्रेल तक 33 हजार से अधिक श्रमिकों ने काम आरंभ कर दिया वहीं इसके बाद औद्योगिक इकाइयाें के शुरु होने और श्रमिकों के काम पर आने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक विकास को पटरी पर लाने के दिशा में यह सकारात्मक संकेत है। अग्रवाल ने बताया कि विभाग के मुख्यालय में उद्यमियों को किसी भी तरह की समस्या या जिज्ञासा हो तो कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कन्ट्रोल रूम राजपत्रित अवकाश के दिन भी काम करेगा। इसके अलावा संभागीय प्रभारियों को सभी जिलों से समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं।