होटल, हॉस्पिटल सहित 6 श्रेणियों में होगी रैकिंग
जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत नगर निगम की ओर से विभिन्न संस्थानों की स्वच्छता रैकिंग की जाएगी। इसके लिए संस्थानों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग रैकिंग की जाएगी। जयपुर हैरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर के प्रशासक एवं आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि 6 श्रेणियों के संस्थानों से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता रैकिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
इनकी होगी रैकिंग-
- स्वच्छतम रेजिडेन्ट वेलफेयर सोसायटी/मौहल्ला
- स्वच्छतम व्यापार मण्डल/मार्केट एशोसिएशन
- स्वच्छतम होटल
- स्वच्छतम हॉस्पिटल
- स्वच्छतम स्कूल
- स्वच्छतम सरकारी कार्यालय
स्वच्छता रैकिंग में भाग लेने का तरीका
जो भी संस्थान स्वच्छता रैकिंग में भाग लेना चाहते हैं वे नगर निगम की वेबसाइट www.jaipurmc.org पर जाकर फार्म डाउनलोड करें एवं भरकर jaipurnnj@gmail.com पर मेल करें। चयनित ज्यूरी द्वारा विजेताओं का निर्णय किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2019 है। प्रशासक विजयपाल सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित इन श्रेणियों के सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे स्वच्छता रैकिंग में भाग लें और जयपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने में सहयोग दें।