जयपुर। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा है रुके साफ पानी में पैदा होने वाले मच्छर से फैलने वाले डेंगू से खुद को और परिवार को बचाने के लिए स्कूली बच्चे 'हैल्थ सोल्जर' की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जयपुर शहर के सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को 10 मिनिट के लिए डेंगू के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। बच्चों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से बताया जाए कि डेंगू से वे स्वयं कैसे बचें और अपने परिवार को कैसे बचाएं।
यादव ने सोमवार को चिकित्सा अधिकारियों के साथ शहर में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से अभियान का स्वरूप देकर सभी स्कूलों तक पहुंचा जाए। बच्चों को बताया जाए कि डेंगू का मच्छर ज्यादातर दिन में ही टखने तक पैरों पर ही काटता है। उन्हें उसका लार्वा दिखाकर जीवन चक्र समझाया जाए ताकि वे अपने घर, आस-पड़ोस में मच्छरों का प्रसार रोकने मेंं मदद कर सकें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी इसके लिए आदेश निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू के बारे में दैनिक समीक्षा एवं निगम को फोगिंग के लिए स्थानों की सूचना एवं सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।