डॉ.छीपी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुश अभियान दिसम्बर माह में 2 तारीख से, जनवरी में 8 से, फरवरी में 3 एवं मार्च माह में 2 तारीख से संचालित कर प्रत्येक माह में निर्धारित तिथि से आगामी 7 कार्यदिवसों तक चलाया जायेगा। उन्होंने अभियान में सघन मिशन इंद्रधनुष की प्रभावी क्रियान्विति के लिए प्रत्येक स्तर पर महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, नेहरू युवा केन्द्र सहित विभिन्न विभागों का सक्रिय सहयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस अभियान के दौरान टीकाकरण से एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला नहीं छूटने की थीम पर कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की राज्य, जिला, ब्लाक एवं सेक्टर स्तर से दैनिक मानिटरिंग एवं समीक्षा बैठकें आयोजित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। बैठक में अतिरिक्त निदेशक आरसीएच डॉ.ओ.पी.थाकन, परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. यदुराज शर्मा सहित सहयोगी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है नई दिल्ली। फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। बीटा परीक्षण के बाद जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर गुरुवार शाम से उपलब्ध ’है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जियोमीट पर एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता मिलेगी। इसमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसमें स्क्रीन साझा करने, पहले से बैठक का समय तय करने और अन्य फीचर्स है। खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक ‘कूटलेखन’ और पासवर्ड से संरक्षित रहेगी। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि जूम पर 40 मिनट से अधिक की ...