जयपुर। एयू बैंक जयपुर मैराथन विश्व बुक ऑफ रिकार्ड्स - लंदन में राजस्थानी डांस फ्यूजन के लिए शमिल किया गया। जयपुर के 292वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर इस रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए 216 महिलाओं (7 से 70 साल) ने राजस्थानी नृत्य घूमर और कालबेलिया फ्यूजन की महावीर स्कूल में 15 मिनट प्रस्तुति देकर की। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत इस रिकॉर्ड को हासिल किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विश्व बुक ऑफ रिकार्ड्स - लंदन की तिथि भल्ला ने एयू बैंक जयपुर मैराथन आयोजक सुरेश मिश्रा और सीईओ मुकेश मिश्रा को आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम के दौरान 2 फरवरी को होने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन के 11वें संस्करण के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण की औपचारिक शुरुआत भी की गई। एयू बैंक जयपुर मैराथन आयोजक सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष के मैराथन का विषय 'रीजन टू सेलिब्रेट' है। एस.सी. गणेशिया, पैटरिन और चित्रा गोयल, कार्यकारी अधिकारी, संस्कृत युवा परिषद; प्रिन्सिपल महावीर स्कूल राजेन्द्र शर्मा और डायरेक्टर, फ्यूजन ग्रुप योगेश मिश्रा इस अवसर पर उपस्थित थे।
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है नई दिल्ली। फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। बीटा परीक्षण के बाद जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर गुरुवार शाम से उपलब्ध ’है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जियोमीट पर एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता मिलेगी। इसमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसमें स्क्रीन साझा करने, पहले से बैठक का समय तय करने और अन्य फीचर्स है। खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक ‘कूटलेखन’ और पासवर्ड से संरक्षित रहेगी। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि जूम पर 40 मिनट से अधिक की ...