मेघवाल ने कहा कि छापर-देवाणी सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ीं। महाराजा गंगासिंह के काल से ही इस सड़क पर छापरवासियों का हक रहा है, ऎसे में प्रदेश सरकार ने जनभावनाओं को देखते हुये मार्ग को डिनोटिफाई कर सड़क नवीनीकरण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया है। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़-छापर को जोड़ने वाला यह नोखा-सीकर स्टेट हाईवे नंबर 20 उस समय से चल रहा था, जब से यह अभयारण्य भी घोषित नहीं हुआ था, लेकिन 24 जनवरी 2018 को इस राज्य मार्ग के अलाइनमेंट में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया गया, जिसके कारण यह सुजानगढ़-छापर मार्ग बंद कर दिया गया था। वैकल्पिक मार्ग घुमावदार होने के कारण न केवल अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, अपितु सात खतरनाक मोड़ होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। साथ ही तालछापर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी कम हुई। इस पर उन्होंने राज्य सरकार स्तर पर अथक प्रयास किए और विभागीय उच्चाधिकारियों से मार्ग को खुलवाने के लिए लगातार बातचीत की। राज्य सरकार की ओर से इस मार्ग को डि-नोटिफाई करने का आदेश जारी किया गया गया है।
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है नई दिल्ली। फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। बीटा परीक्षण के बाद जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर गुरुवार शाम से उपलब्ध ’है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जियोमीट पर एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता मिलेगी। इसमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसमें स्क्रीन साझा करने, पहले से बैठक का समय तय करने और अन्य फीचर्स है। खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक ‘कूटलेखन’ और पासवर्ड से संरक्षित रहेगी। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि जूम पर 40 मिनट से अधिक की ...