जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना मेले में 12 आवासीय योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की सुविधा आमजन को मुहैया करवाई गई। आमजन का मेले के प्रति खासा उत्साह रहा। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि प्राधिकरण के जनसुनवाई केंद्र में दो दिवसीय मेले में जेडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 12 आवासीय योजनाओ की आमजन को जानकारी प्रदान की गई है। आमजन की सुविधार्थ मेले में ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिसमें आमजन ने ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे। मेले में विभिन्न बैंकों द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 8 बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रतिनिधियों द्वारा मेले में आए आम जनता को लोन संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा नवाचार कर आयोजित इस मेले से आमजन को राहत मिली। आमजन को जेडीए की आवासीय योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी एवं उनके प्रश्नों के उत्तर हाथों-हाथ मिलने से उनमें काफी उत्साह एवं खुशी रही। उन्हें एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उनके समय की बचत भी हुई।
नीलामी में बेचा सिंगवाना में एक करोड़ का फार्म हाउस
जेडीए द्वारा दिल्ली रोड स्थित सिंगवाना में नीलामी कर 2584 वर्गमीटर के फार्म हाउस को एक करोड़ रुपए में बेचा गया है। जेडीए सम्पत्तियों को बेचने के लिए नियमित नागरिक सेवा केन्द्र में नीलामी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जो भी जेडीए से संस्थानिक, फार्म हाउस, रिसोर्ट, आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड खरीदना चाहता है, वह नीलामी में भाग ले सकता है।