जयपुर। केन्द्र सरकार के आदिवासी मंत्रालय की संस्था ट्राईफैड की ओर से एक दिसंबर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में 15 दिवसीय 'आदि महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। इसमें आदिवासी कला और संस्कृति साकार होगी। 19 राज्यों से 250 शिल्पी हिस्सा लेंगे। ट्राईफैड के क्षेत्रीय निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने के आदिवासियों द्वारा तैयार उत्पाद खासतौर से आदिवासी ज्यूलरी, मेटल ज्यूलरी, परिधान, जाकिट, कोट, रेडिमेड वस्त्र, ब्लेक स्टोन, होम फर्निशिंग, बंबू के आइटम, पेंटिंग, ऑर्गनिक उत्पाद व अन्य एक से एक नायाब वस्तुएं प्रदर्शित व बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आदिवासियों की ओर से तैयार शुद्ध शहद आदि महोत्सव का आकर्षण होगा। उन्होेंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रदेशों के आदिवासी कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति की प्रस्तुति भी दी जाएगी। महोत्सव की थीम आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और शिल्प रखी गई हैै जो शिल्प ग्राम में पन्द्रह दिन तक साकार होगी।
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है नई दिल्ली। फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। बीटा परीक्षण के बाद जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर गुरुवार शाम से उपलब्ध ’है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जियोमीट पर एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता मिलेगी। इसमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसमें स्क्रीन साझा करने, पहले से बैठक का समय तय करने और अन्य फीचर्स है। खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक ‘कूटलेखन’ और पासवर्ड से संरक्षित रहेगी। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि जूम पर 40 मिनट से अधिक की ...