जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए बस्सी रेलवे स्टेशन रोड के पास 5 बीघा जेडीए स्वामित्व एवं गैर मुमकिन नाले की भूमि तथा 8 बीघा निजी कृषि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल की सड़कों एवं अन्य अतिक्रमणों को हटाकर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 में बस्सी रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित जेडीए स्वामित्व की भूमि खसरा नं 873, 813 व गैर मुमकिन नाला भूमि ख नं. 824 की लगभग 5 बीघा भूमि एवं निजी कृषि भूमि पर कुल 7-8 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने के लिए बनाई गई ग्रेवल रोड को जेसीबी से ध्वस्त किया गया एवं नाले में बड़े-बड़े पाईप डालकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उन्होंने बताया कि पाटे गये नाले को भी खोला गया एवं अतिक्रमियों से वसूली के साथ उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई के दौरान थाना एवं वृत्त बस्सी का जाब्ता मौजूद था।
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है नई दिल्ली। फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। बीटा परीक्षण के बाद जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर गुरुवार शाम से उपलब्ध ’है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जियोमीट पर एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता मिलेगी। इसमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसमें स्क्रीन साझा करने, पहले से बैठक का समय तय करने और अन्य फीचर्स है। खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक ‘कूटलेखन’ और पासवर्ड से संरक्षित रहेगी। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि जूम पर 40 मिनट से अधिक की ...