Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

महिला शोधार्थियों को टिस्क से मिलेगी सुविधाएं

पेटेंट में ड्राफ्टिंग, ट्रेडमार्क एवं डिजाइन की मिलेगी निःशुल्क सुविधा   जयपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि महिला शोधार्थियों को टिस्क (टेक्नोलॉजी एण्ड इनोवेशन सपोर्ट सेन्टर) से जोड़ा जाएगा ताकि उनको अपने उत्पाद के पेटेंट करने के दौरान ड्राफ्टिंग, ट्रेडमार्क एवं डिजाइन की निःशुल्क सुविधा मिल सके। इस सुविधा से शोधार्थी की व्यय होने वाली 50 हजार से 2 लाख रुपए तक की फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी। सिन्हा शुक्रवार को यहां बिड़ला साइंस टेक्नोलॉजी सेन्टर में जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, टोंक सहित अन्य जिलों में संचालित 20 विश्वविद्यालयों के महिला शोधार्थी, महिला प्रोफेसर एवं लॉ की छात्राओं को बौद्धिक सम्पदा अधिकार, कॉपीराइट एवं पेटेंट पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पेटेंट के मामले में स्टार्टअप को ही टिस्क से निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही थी, लेकिन अब महिला शोधार्थी को भी यह सुविधा मिलेगी।   शासन सचिव ने कहा कि कई महिला शोधार्थी विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कार्य करते हुए घरेलू परिस्थि...

उप मुख्यमंत्री ने किया मासिक सूचना पत्र का विमोचन

जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मासिक सूचना पत्र राजस्थान का शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित अपने निवास पर विमोचन किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ,अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राजेश्वर सिंह, विशिष्ट सचिव, पंचायती राज डॉ. आरूषि मलिक मौजूद रहे। पायलट ने कहा कि इस मासिक पत्र में विभाग द्वारा जनता से जुड़ी जन-कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमाें की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पंहुच सकेगी व जनता से संवाद स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ गांव के आम व्यक्ति तक पंहुचे।

संसद में सांसद दीया कुमारी की पैरवी- कहा मार्बल पर कम हो जीएसटी की दर

राजसमन्द। सांसद दीया कुमारी ने मार्बल पर जीएसटी दर को कम करने की पैरवी करते हुए लोकसभा में कहा कि मार्बल व्यवसाय अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। समकक्ष व्यवसायों पर टैक्स दर कम होने के कारण भी मार्बल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिसका खामियाजा रोजगार के क्षेत्र को भुगतना पड़ रहा है। सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान मार्बल का सबसे अच्छा उत्पादक प्रदेश है और सघनता के लिहाज से राजसमंद सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक है। राज्य की अर्थव्यवस्था में भी मार्बल व्यवसाय का महत्वपूर्ण योगदान है। गुरुवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में नियम 377 के तहत मार्बल पर जीएसटी दर को कम करने की मांग का कारण बताते हुए कहा कि मार्बल पर जीएसटी की उच्च दर के कारण मार्बल की खपत कम हो रही है। उपभोक्ता मार्बल पर 18% कर का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि मार्बल के समकक्ष व्यवसायों पर टैक्स दर बहुत कम है। टेक्स स्लैब ज्यादा होने के कारण मार्बल उद्योगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। खपत कम होने के कारण मार्बल व्यवसायी अपने व्यवसायों को बंद करने के लिए मजबूर हो रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप बेरोजगारी बढ़ रही है ...

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 : नगर निगम करेगा विभिन्न संस्थानों की रैकिंग

होटल, हॉस्पिटल सहित 6 श्रेणियों में होगी रैकिंग   जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत नगर निगम की ओर से विभिन्न संस्थानों की स्वच्छता रैकिंग की जाएगी। इसके लिए संस्थानों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग रैकिंग की जाएगी। जयपुर हैरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर के प्रशासक एवं आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि 6 श्रेणियों के संस्थानों से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता रैकिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।    इनकी होगी रैकिंग- स्वच्छतम रेजिडेन्ट वेलफेयर सोसायटी/मौहल्ला स्वच्छतम व्यापार मण्डल/मार्केट एशोसिएशन स्वच्छतम होटल स्वच्छतम हॉस्पिटल स्वच्छतम स्कूल स्वच्छतम सरकारी कार्यालय   स्वच्छता रैकिंग में भाग लेने का तरीका जो भी संस्थान स्वच्छता रैकिंग में भाग लेना चाहते हैं वे नगर निगम की वेबसाइट www.jaipurmc.org पर जाकर फार्म डाउनलोड करें एवं भरकर jaipurnnj@gmail.com पर मेल करें। चयनित ज्यूरी द्वारा विजेताओं का निर्णय किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2019 है...

महिंद्रा म्यूचुअल फंड की ‘महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना’ लाॅन्च

जयपुर। महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम 'महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना' को लाॅन्च करने का एलान किया है। नया फंड ऑफर 6 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। यह योजना आवंटन की तारीख से 5 व्यावसायिक दिनों के भीतर निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएगी। यह योजना उन निवेशकों के लिए है, जो निवेश के माध्यम से दीर्घ अवधि में संपत्ति अर्जित करना चाहते हैं और लार्ज और मिड-कैप कंपनियों की इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करने के इच्छुक हैं। महिंद्रा म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ आशुतोष बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित विभिन्न राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में जल्द ही उछाल आने की उम्मीद है। बाजारों की भविष्य की दिशा संभावित कॉर्पोरेट आय वसूली और धीरे-धीरे बदलते आर्थिक माहौल पर निर्भर करती है। हमारा मानना है कि यह योजना इक्विटी पोर्टफोलियो के लिए स्थिरता के दृष्टिकोण के साथ विकास की पेशकश करेगी और उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो दीर्घकालिक संपत्ति सृजन और आय की तलाश ...

उभरते स्टार्टअप्स ने बताई संघर्ष और सफलता की कहानी

जयपुर।  ग्लोबल एंटरप्रिन्योरशिप वीक के तहत  स्टार्टअप ग्राइंड  तथा  कॉफिक को-वर्किंग कैफेज की ओर से जयपुर के पांच उभरते स्टार्टअप फाउंडर्स से संवाद कार्यक्रम 'हस्लर स्टोरीज' का आयोजन किया गया। स्टार्टअप ग्राइंड जयपुर चैप्टर के निदेशक राहुल सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए स्टार्टअप्स को एजूकेट व प्रेरित करना तथा इको सिस्टम को मजबूत करना है। कॉफिक को-वर्किंग कैफेज की को-फाउंडर सुचिका बागरोदिया ने कहा कि स्टार्टअप ग्राइंड के साथ ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी उत्साहित करने वाली है। हम भी स्टार्टअप्स को बेहतरीन स्पेस उपलब्ध कराकर इको-सिस्टम के विकास का समान उद्देश्य लेकर चल रहे हैं। कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर Roots Post  रहा। कार्यक्रम के पहले सत्र में  Freshokartz  के को-फाउंडर व सीईओ राजेन्द्र लोरा ने खुद के पार्ट टाइम किसान से राजस्थान के अग्रणी एग्रीटेक स्टार्टअप फाउंडर बनने का सफर साझा किया। उन्होंने बताया कि वे गांव में बड़े हुए और उन्होंने किसानों की तकलीफों को बहुत नजदीक से देखा। इसलिए उन्होंने किसानों की बेहतरी के लिए काम करने की सोची। कि...

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के आवेदन आमंत्रित

जयपुर। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयू) ने विविध विषयों में 3 साल के बैचलर ऑफ वोकेशन (बी.वोक.) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बी.वोक. पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत हिस्सा कौशल आधारित और 40 प्रतिशत भाग सामान्य शिक्षा से संबंधित है। बीएसडीयू में अर्जित कौशल के पूरक के लिए छात्रों को हर वैकल्पिक सेमेस्टर में औद्योगिक इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों की अपनी सूची में बीएसडीयू को शामिल किया है। यूजीसी ने स्नातकों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने के लिहाज से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर आधारित बी.वोक. और एम.वोक. पाठ्यक्रमों को कौशल सेट की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मंजूरी दे दी है। ये कार्यक्रम अब किसी भी अन्य स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के बराबर हैं। इन कार्यक्रमों के तहत छात्र किसी भी संगठन के आईटी विभागों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल हासिल करेंगे। बीएसडीयू के कुलपति ब्रिगेडियर एसएस पाब्ला ने कहा, “बी.वोक. प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी विविध विषयों में न सिर्फ ज्ञान हासिल कर सकें, ब...

बाड़मेर की रूमा देवी के कलेक्शन का फैशन शो बना आकर्षण का केन्द्र 

जयपुर। नई दिल्ली के दिल्ली हाट में चल रहे ट्राईफैड के 15 दिवसीय 'आदि महोत्सव' में राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बाड़मेर की रूमा देवी के फैशन शो हुए। रूमा देवी ट्राइब्स इंडिया के साथ मिलकर देशभर के आदिवासियों के उत्पादों को प्रोमोट कर रही हैं। दो दिवसीय फैशन शो के पहले दिन रूमा देवी ने छह राज्यों मध्यप्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, झारखंड सहित नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के परिधान रैम्प पर उतारे।    ट्राइब्स इन्डिया की गुडविल एम्बेसडर रूमा देवी काफी समय से आदिवासियों को मार्केट उपलब्ध करवाने और डिजाइनिंग में सहायता कर रही हैं। फैशन शो की खास बात रही कि रूमा देवी मॉडल्स के साथ साथ दस्तकारों को भी रैंप पर लेकर आयीं। फैशन शो के पहले दिन ट्राइब्स इन्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर कृष्णा, विंग कमांडर प्रफुल बख्शी सहित रोहित बाल, मीगन ओलारी, लिज हार्टमन, जतिन कोच्छर जैसे देश-विदेश के जाने माने फैशन डिजाइनर मौजूद रहे ।   फैशन शो के दूसरे दिन रूमा देवी ने महाराष्ट्र, नागालैण्ड, कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तराखंड और मणिपुर के आदिवासियों ...

राजभवन में मनाया जाएगा संविधान दिवस

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में राजभवन में मंगलवार को प्रातः 11 बजे 70वां संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। राज्यपाल मिश्र के समक्ष 70 लोगों द्वारा भारतीय संविधान की उदेशिका और मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा। राज्यपाल मिश्र मंगलवार को सायं 5 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित इन्द्रलोक सभागार में अधिवक्ता परिषद् द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल मिश्र समारोह में "राष्ट्रीय एकता एवं भारतीय संविधान वर्तमान परिप्रेक्षय में" विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे। 

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या   जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 39वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ऎसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। दिल्ली में राजस्थान पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक गुनजीत कौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रगति मैदान के हंसध्वनि थियेटर पर दो घंटे से भी अधिक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध कालबेलियां नृत्यांगना गुलाबो ने अपनी तीनों पुत्रियों व अन्य नृत्यांगनाओं सहित कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी।   कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोक कलाकारों में जोधपुर से आए रफीक लंगा के खड़ताल वादन से हुई। बूंदी से आए हरिशंकर नागर एवं उनके साथियों ने कच्छी घोड़ी नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया। अजमेर के वीरेन्द्र सिंह गौड़ एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत चरी और घूमर नृत्य ने ऎसा समां बांधा कि दर्शक नयनाभिराम प्रस्तुतियां देखने में मग्न हो गये। भरतपु...

कृषि भूमि में बने मैरिज गार्डन्स के खिलाफ होगी कार्रवाई

जयपुर। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने शहर में बिना भू-उपयोग परिवर्तन कराए एवं बिना अनुमति कृषि भूमि पर चल रहे मैरिज गार्डन्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं। नगर निगम को भी ऎसे मैरिज गार्डन्स में फायर एनओसी, सुरक्षा नियमों, साफ-सफाई, पार्किंग आदि की व्यवस्था एवं नियमों की पालना के बारे में सर्वे कराने एवं जेडीए को सूचित करने को कहा गया है।   जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद बताया कि शहर के विस्तार के साथ बाहरी बस्तियों एवं सड़कों में अनेक मैरिज गार्डन्स बिना सक्षम अनुमति एवं सुरक्षा उपायों के बिना भू-रूपान्तरण करवाए बना लिए गए हैं। पंजीकृत नहीं होने के कारण इनकी समुचित निगरानी भी नहीं हो पा रही है। फायर एनओसी, पार्किंग, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में निगम क्षेत्र में निगम द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन बाहरी इलाकों में जेडीए क्षेत्र में इन पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऎसे अवैध मैरिज गार्डन्स पर सम्बन्धित तहसीलदार के माध्यम से जेडीए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

11वीं ‘वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस’ के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

विश्व स्तरीय कार्यक्रम 19 से 26 मार्च 2020 तक जयपुर में होगा   जयपुर। विश्व स्तरीय कार्यक्रम 'वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस' का आयोजन 19 से 26 मार्च 2020 तक जयपुर में होगा। इसमें विभिन्न देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे और दुनियाभर के पर्यावरण एवं वन्य जीवन से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चिंतन-मंथन कर कई अहम फैसले लिए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया।    मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जयपुर शहर को चुना जाना अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की ज्यादातर गतिविधियां बिड़ला ऑडिटोरियम तथा सेंट्रल पार्क में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयोजन के दौरान यातायत व्यवस्था, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, अतिथियों की सुरक्षा आदि से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के कंजर्वेशनिस्ट, पर्याव...

‘आदि महोत्सव’ 1 दिसंबर से, साकार होगी आदिवासी संस्कृति

जयपुर। केन्द्र सरकार के आदिवासी मंत्रालय की संस्था ट्राईफैड की ओर से एक दिसंबर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में 15 दिवसीय 'आदि महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। इसमें आदिवासी कला और संस्कृति साकार होगी। 19 राज्यों से 250 शिल्पी हिस्सा लेंगे। ट्राईफैड के क्षेत्रीय निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने के आदिवासियों द्वारा तैयार उत्पाद खासतौर से आदिवासी ज्यूलरी, मेटल ज्यूलरी, परिधान, जाकिट, कोट, रेडिमेड वस्त्र, ब्लेक स्टोन, होम फर्निशिंग, बंबू के आइटम, पेंटिंग, ऑर्गनिक उत्पाद व अन्य एक से एक नायाब वस्तुएं प्रदर्शित व बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आदिवासियों की ओर से तैयार शुद्ध शहद आदि महोत्सव का आकर्षण होगा। उन्होेंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रदेशों के आदिवासी कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति की प्रस्तुति भी दी जाएगी। महोत्सव की थीम आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और शिल्प रखी गई हैै जो शिल्प ग्राम में पन्द्रह दिन तक साकार होगी।

प्रदेश में बाल अधिकारों का हर स्तर पर संरक्षण किया जाएगा : संगीता बेनीवाल

जयपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में बाल अधिकारों का हर स्तर पर संरक्षण किया जाएगा। इसके लिये हरसंभव उपाय किये जाएंगे। बाल अधिकारों के लिये आयोग तथा सरकार गंभीर है। बाल अधिकारों के हित में आड़े आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। बेनीवाल ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए कहा कि बाल श्रम की रोकथाम तथा बालकों को उत्पीड़न से मुक्त कराने के लिये संवैधानिक प्रावधानों को कड़ाई से लागू करवाया जायेगा। बालकों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाओं तथा उनके अधिकारों की प्रदायगी भी सुनिश्चित की जायेगी। मुख्यमंत्री स्वयं इस पर निगरानी रखे हुए हैं।   बेनीवाल ने पालड़ी स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं बाल गृह का निरीक्षण भी किया। उन्होंने महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले बालकों की शिक्षा, सुरक्षा, पोष्टिक आहार तथा कौशल विकास की दिशा में कार्य किया जाना चाहिये। उन्होंने सम्प्रेक्षण एवं बाल गृह में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा उन प...

13 बीघा भूमि से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए बस्सी रेलवे स्टेशन रोड के पास 5 बीघा जेडीए स्वामित्व एवं गैर मुमकिन नाले की भूमि तथा 8 बीघा निजी कृषि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल की सड़कों एवं अन्य अतिक्रमणों को हटाकर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 में बस्सी रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित जेडीए स्वामित्व की भूमि खसरा नं 873, 813 व गैर मुमकिन नाला भूमि ख नं. 824 की लगभग 5 बीघा भूमि एवं निजी कृषि भूमि पर कुल 7-8 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने के लिए बनाई गई ग्रेवल रोड को जेसीबी से ध्वस्त किया गया एवं नाले में बड़े-बड़े पाईप डालकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उन्होंने बताया कि पाटे गये नाले को भी खोला गया एवं अतिक्रमियों से वसूली के साथ उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई के दौरान थाना एवं वृत्त बस्सी का जाब्ता मौजूद था।

राजस्थान आवासन मंडल बनाएगा हर बुधवार नीलामी उत्सव

ई-ऑक्शन के बाद अधिशेष मकान बिकेंगे सीलबंद नीलामी से   जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ई-ऑक्शन की भारी सफलता के बाद आमजन की सुविधा के लिए अब पूरे प्रदेश में एक साथ हर बुधवार को राज्य के समस्त मंडल कार्यालयों पर आवास और फ्लेट्स की सीलबंद नीलामी करेगा। इस कार्यक्रम को मंडल ने 'बुधवार नीलामी उत्सव' का नाम दिया है। इस नीलामी में भी मकानों एवं फ्लेट्स पर 50 प्रतिशत तक की भारी छूट प्रदान की जाएगी। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि नीलामी उत्सव की प्रक्रिया आगामी 2 दिसम्बर से मंडल के समस्त कार्यालयों पर शुरू कर दी जाएगी और पहला बुधवार नीलामी उत्सव 4 दिसम्बर को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए उपलब्ध आवासों की सूची हर शुक्रवार को अपडेट की जाएगी। यह सूची मंडल की वेबसाइट तथा मंडल के समस्त कार्यालयों पर चस्पा की जाएगी। अरोड़ा ने बताया कि बोलीदाता निर्धारित आवेदन पत्र को मंडल कार्यालयों के साथ मंडल की वेबसाइट से निःशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। बोलीदाता आवेदन पत्र को सम्पत्ति के निर्धारित आरक्षित दर का 5 प्रतिशत अमानत राशि के बैंक डाफ्ट या बैंकर्स चैक के साथ जमा करा सकते हैं। अमानत राशि...

मोरीजा  में 81 लाख रुपए की लागत से बनेगी गौशाला की चारदीवारी

जयपुर। नगर निगम 81 लाख रुपए की लागत से मोरीजा ग्राम पंचायत में स्थित गौशाला की चारदीवारी का निर्माण कराएगा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी, बगरू विधायक गंगादेवी, महापौर विष्णु लाटा एवं मोरीजा ग्राम पंचायत के सरपंच बलवीर शर्मा ने गौशाला चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। स्वायत्त शासन मंत्री के राजकीय आवास पर आयोजित शिलान्यास समारोह के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि नगर निगम ने इस कार्य को अपने हाथ में लिया है। इसके लिए महापौर और नगर निगम के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गौशालाओं के विकास के लिए बहुत काम कर रही है। हाल ही में हिंगोनिया गौशाला में गोवंश को छाया के लिए 26 नए शेड स्वीकृत किए गए हैं जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि मोरीजा गौशाला के विकसित होने से गायों के रहने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था होगी तथा उनकी देखभाल और बेहतर हो सकेगी। इस दौरान मोरीजा सरपंच के नेतृत्व में मोरीजा के स्थानीय नागरिकों ने गोविंददेव जी की तस्वीर भेंट कर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का...

राज्य विश्वविद्यालयों को 'स्मार्ट विश्वविद्यालयों' की श्रेणी में विकसित करने का लक्ष्य

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि राजस्थान राज्य की अर्थव्यवस्था में कृृषि एवं सहायक क्षेत्रों का बहुत अधिक महत्व है। यहां की कृषि मूलतः वर्षा पर आधारित है। किसानों का भविष्य हमेशा संभावनाओं से घिरा रहता है। दिन-प्रतिदिन कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के अंशदान में लगातार गिरावट आ रही है। राज्यपाल मिश्र ने नई दिल्ली में राज्यपालों के सम्मेलन में राज्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान में राजस्थान सरकार किसान की आय को दोगुना करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन राजस्थान में किया जा रहा है। विभिन्न फसलों के उत्पादन मेें जोखिम को कम करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राज्य में लागू किया गया है। राज्य में स्थापित बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में बीजों की जांच भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम बीज प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप करके राज्य के किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है।   राज्यपाल ने कहा कि कृषि विकास के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत देश के राज्यों को विकसित, विकास...

राज्यपाल कलराज मिश्र की प्रधानमंत्री से मुलाकात

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी से राज्यपाल मिश्र ने राज्य की उच्च शिक्षा में किये जा रहे नवाचार, कृृषि में सुधार और जनजातीय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल की प्रधानमंत्री के साथ यह मुलाकात लगभग बीस मिनट तक चली। इस मौके पर प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र भी मौजूद थीं।  

विज्ञान पत्रकारिता के माध्यम से विज्ञान को समाज की सेवा में लगाएं : थानवी

जयपुर। पं. हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने कहा कि विज्ञान जीवन को व्यवस्थित एवं तर्कशील बनाती है। हमें विज्ञान पत्रकारिता के माध्यम से विज्ञान को समाज की सेवा में लगाना होगा। थानवी गुरुवार को यहां बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान पत्रकारिता कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।   थानवी ने कहा कि विज्ञान मनुष्य की मेधा की कसौटी के साथ में चुनौती भी है। यह केवल तकनीकी नहीं है, बल्कि मनुष्य के जीवन से बहुत नजदीक से जुड़ी हुई है। इसलिए हमें पत्रकारिता के माध्यम से विज्ञान को समाज की सेवा में लगाना है। हमारा संविधान हमें मौलिक कर्तव्य के रूप में समाज में मानववाद और वैज्ञानिक सोच विकसित करने की जिम्मेदारी देता है। यहीं से मीडिया की भूमिका शुरू होती है। मीडिया समाज का आइना ही नहीं है, बल्कि उसके पार है। मीडिया 21वीं सदी में समाज में पैदा हो रहे अंधविश्वास एवं अतार्किक सोच को रोकने का काम करे। तर्कशील एवं धर्मनिरपेक्ष समाज निर्माण के ल...

सांभर झील में पक्षियों की मृत्यु का कारण 'एवियन बोच्यूलिज्म'

जयपुर। सांभर झील एवं इसके भराव क्षेत्र में पिछले दिनों से अचानक मृत पाये जा रहे प्रवासी एवं देशी पक्षियों की मौत का कारण एवियन बोच्यूलिज्म पाया गया है, जो कि क्लोस्टिूडियम बोच्यूलिज्म (Clostridium botulism) नामक जीवाणु के संक्रमण से होता है। यह जानकारी देते हुए राज्य के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली(उप्र) की आज प्राप्त रिपोर्ट में इस रोग की पुष्टि हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट से राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा पक्षियाें की असामयिक मृत्यु के नियंत्रण के लिए उठाये जा रहे कदम सही प्रमाणित हुए हैं एवं पशु चिकित्सकों द्वारा बीमार पक्षियों के किये जा रहे उपचार की भी पुष्टि हो गयी है।   पशुपालन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं इस मामले की दैनिक मॉनिटरिंग कर रहे हैं एवं इस सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के साथ कई बैठकें भी कर चुके हैं तथा केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को बीमार पक्षियों की उत्तरोत्तर जांच के लिए भी अनुरोध कर चुके हैं। कटारिया ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा अब तक 735 बीमार प...

योजनाबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें वन्यजीवों का संरक्षण एवं संवर्धन : मुख्यमंत्री  

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वन एवं वन्यजीव हमारी जैव विविधता का महत्वपूर्ण अंग है। प्रदेश में कई दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीव हैं, उनका योजनाबद्ध तरीके से संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टाइगर रिजर्व क्षेत्रों से पुनर्वास के काम को गति दी जाए। वहां रह रहे लोगों को वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर मुफीद स्थान पर उचित पैकेज देकर पुनर्वास किया जाए।    गहलोत गुरुवार को अरण्य भवन में वन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य पक्षी गोडावण तथा खरमोर चिड़िया की दुर्लभ प्रजाति को संरक्षित करने के लिए प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पारिस्थितिकी संतुलन के लिए ऎसे दुर्लभ वन्यजीवों को बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखेगी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाए रखने जोर देते हुए कहा कि मरूस्थलीय प्रजाति के जीव-जंतुओं का यहां के इको-सिस्टम में महत्वपूर्ण स्थान है। ऎसे में इनको बचाए रखने के ल...

सांवरमल वर्मा बने जनगणना निदेशक

जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सांवरमल वर्मा को केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशक के पद पर लगाया है। वर्मा का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। वे वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

विज्ञान पत्रकारिता पर कार्यशाला 21-22 नवम्बर को 

जयपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान पत्रकारिता पर दो दिवसीय कार्यशाला 21 एवं 22 नवम्बर को यहां बिड़ला विज्ञान केन्द्र में प्रातः 9:30 बजे से आयोजित की  जाएगी। कार्यशाला में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी, मीडिया संस्थानों के पत्रकार, पीएचडी स्कॉलर्स एवं विद्यार्थी  भाग लेंगे। कार्यशाला के मुख्य अतिथि हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ओम थानवी तथा जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पहले दिन उद्घाटन सत्र के अलावा 4 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें पहले सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी एवं दूसरे सत्र में विज्ञान प्रसार, नई दिल्ली के रजिस्ट्रार डॉ. बी.के. त्यागी विज्ञान प्रसार की पहल पर चर्चा करेंगे। शासन सचिव ने बताया कि तीसरे सत्र में सांइस फिल्म मेकर्स, नई दिल्ली के हिमांशु मल्होत्रा एवं राजेश अमरोही के द्व...

सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को निःशुल्क दिखाई मोटिवेशनल फिल्म 'सांड की आंख'

जयपुर। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा मालवीय नगर क्षेत्र स्थित जीटी सेन्ट्रल के आईनोक्स सिनेमाघर में सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को मोटिवेशनल फिल्म 'सांड की आंख' निःशुल्क दिखाई गयी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघुु शर्मा ने सिनेमाघर में उपस्थित बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने अपने मजबूत इरादाें के साथ देश का नेतृत्व किया। इन्दिरा गांधी द्वारा बांग्लादेश का निर्माण, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पोकरण में परमाणु परीक्षण, प्रथम भारतीय के रूप में राकेश शर्मा को अन्तरिक्ष में भेजा जाना तथा देश में हरित क्रान्ति लाना ऎसी बड़ी उपलब्धियां थीं जिनके लिए देश उनको सदैव याद करेगा। बालिकाओं को फिल्म 'सांड की आंख' दिखाने से पूर्व जयपुर पुलिस की सब इन्स्पेक्टर प्रियंका तिवाड़ी के नेतृत्व में  आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए तथा बालिकाओं को सक्षम बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन तथा वित्तीय सलाहकार अनुपमा शर्मा भी मौजूद थे। ...

विशेष योग्यजनों को डिजिटल हियरिंग हैड का निःशुल्क वितरण

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अलीयावर जंग संस्थान, मुम्बई के सहयोग से श्रवण बाधित वाले विशेष योग्यजनों को डिजिटल हियरिंग हैड का निःशुल्क वितरण शिविर यहां प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भँवरलाल मेघवाल और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा उपस्थित थे। शिविर में विशेष योग्यजनों की श्रवण शक्ति की जांच कर 15 हजार रुपये तक की राशि के डिजिटल हियरिंग हैड का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। शिविर 21 नवंबर तक आयोजित होगा। डिजिटल हियरिंग हैड प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण-पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा दो फोटो शिविर स्थल एस.वी.एन. संस्थान, प्लाट नं 68-69, प्रताप नगर, कण्डिरा मार्ग, कालवाड रोड, झोटवाड़ा, जयपुर पर ला सकते है।  राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विशेष योग्यजनों के लिये कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर लगाए जाते हैं। 

विकास अधिकारियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना, प्रशस्ति पत्र दिए 

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने शासन सचिवालय में सभी योजनाओं में अच्छी कार्यक्षमता का प्रदर्शन एवं नवाचार करने वाले विकास अधिकारियों का प्रस्तुतिकरण देखा व उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये उनकी सराहना की। सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलोें से आये चुनिंदा विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी नेतृत्व क्षमता, बेहतर कार्यकुशलता व समन्वय एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के तरीकों से प्रदेश के समस्त विकास अधिकारियों को सीख लेने की सलाह दी ।    उन्होंने कहा कि इन विकास अधिकारियों का प्रस्तुतिकरण रखने का उद्देश्य प्रदेश के अन्य समस्त ब्लॉक में भी उन बेस्ट प्रैक्टिसेज व नवाचारों को लागू करना है। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों से अपेक्षा की कि पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करें एवं अच्छे परिणाम लाने के निरन्तर प्रयास करें। सिंह ने विकास अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र वितरण किये। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि जिस कार्य को हाथ में ...

सघन मिशन इंद्रधनुष का विशेष टीकाकरण अभियान 2 दिसम्बर से

जयपुर। प्रदेश के सभी जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। इसमें टीकाकरण से छूटे व वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाया जायेगा। अभियान जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों के 7-7 दिन संचालित किया जायेगा। निदेशक आरसीएच डॉ. आर.एस. छीपी ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में टीकाकरण से वंचित या छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे का कार्य संचालित है और एएनएम, आशा सहयोगिनियों सहित अन्य कार्मिक द्वारा यह सर्वेक्षण कर ड्यू-लिस्ट तैयार की जा रही है।   डॉ.छीपी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुश अभियान दिसम्बर माह में 2 तारीख से, जनवरी में 8 से, फरवरी में 3 एवं मार्च माह में 2 तारीख से संचालित कर प्रत्येक माह में निर्धारित तिथि से आगामी 7 कार्यदिवसों तक चलाया जायेगा। उन्होंने अभियान में सघन मिशन इंद्रधनुष की प्रभावी क्रियान्विति के लिए प्रत्येक स्तर पर महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, नेहर...

आर.यू.एच.एस. हॉस्पिटल में निःशुल्क दवा व निःशुल्क जांच योजना का लाभ शुरू

जयपुर। प्रताप नगर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में संचालित हॉस्पिटल में निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना प्रारम्भ हो गई है। इससे हॉस्पिटल के इनडोर तथा आउटडोर मरीजों की संख्या में लगभग दुगनी वृद्धि हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस हॉस्पिटल में मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त चिकित्सा कर्मी प्रतिनियुक्ति पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। उन्होेंने इस चिकित्सालय में यथाशीघ्र एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। आर.यू.एच.एस. हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण तथा ऑपरेशन थियेटन की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में इस हॉस्पिटल में प्रतिदिन लगभग 200 मरीज आउटडोर में तथा लगभग 100 मरीज इनडोर में अपना उपचार करवा रहे हैं। 

5वें जयपुर फोटोजर्नलिज़्म सेमिनार में शामिल हुए 150 भावी फोटोजर्नलिस्ट 

जयपुर। इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी द्वारा 5वां जयपुर फोटोजर्नलिज्म सेमिनार वेदांता के सहयोग से आयोजित किया गया था। फोटो जर्नलिज्म की थीम पर आधारित सेमिनार का दीप प्रज्वलन एपी गौर, रोहित परिहार, डॉ. विपुल मुद्गल, अजय चोपड़ा, लीला दिवाकर, डॉ.गजेंद्र दिवाकर, हेमजीत मालू और संजय अवस्थी ने किया। विभिन्न सत्रों में दिग्गजों द्वारा 150 आकांक्षी फोटो पत्रकारों को कार्यस्थलों पर बाधाओं, चुनौतियों और अवसर के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। वरिष्ठ पत्रकारों ने आज की पत्रकारिता में वर्तमान परिदृश्य और पत्रकारिता के इच्छुक पत्रकारों के लिए फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में समय, चुनौतियों के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।   केयर्न ऑयल एंड गैस  से आए अयोध्या प्रसाद गौड़  ने कहा, “न्यू मीडिया और सोशल नेटवर्क के जरिए ख़बर तुरंत स्मार्ट फोन पर उपलब्ध हो रही है। जिसके चलते कंपनियां अपना ध्यान प्रिंट प्रकाशनों से सोशल मीडिया पर स्थानांतरित कर रही हैं। यही कारण है कि फोटो पत्रकारिता  का प्रचार प्रसार ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है ताकि सोशल मीडिया के दौर में उचित संदर्भ पिछड़ ना जाए।" इं...

बिना सत्यापन के बाट एवं माप का उपयोग करने पर जुर्माना

जयपुर। विधिक माप विज्ञान की टीम ने शहर के राजापार्क इलाके में बिना सत्यापन के बाट एवं माप का उपयोग किये जाने पर 3 फर्मों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 9 हजार रुपये का जुर्माना किया। विधिक माप विज्ञान के उपनियंत्रक चन्दीराम जसवानी ने बताया कि राजापार्क क्षेत्र में मैसर्स श्री दुर्गा ज्वैलर्स पर जब टीम निरीक्षण के लिए पहुंची तो वहां पर एक मशीन का सत्यापन नहीं पाया गया। फर्म के द्वारा सत्यापन प्रमाण का प्रदर्शन भी नहीं कर रखा था। मानक यूनिट का बिलों में अंकन नहीं पाये जाने पर फर्म के विरुद्ध 3500 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार टीम ने मैसर्स ब्लूबर्ड जैम्स प्रा. लिमिटेड का निरीक्षण किया तो वहां पर पैग मेजर अमानक एवं असत्यापित पाया गया। जिस पर टीम द्वारा 4500 रुपये का जुर्माना किया। उन्होंने बताया कि विधिक माप विज्ञान की टीम द्वारा मैसर्स इजीडे का निरीक्षण किया तो वहां पर सत्यापन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन नहीं होना पाया, जिस पर टीम द्वारा 1 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दुकानदारों एवं व्यापारिक संस्थानों द्वारा सभी बाट...

पुलिस व परिवहन विभाग ने शुरू किया अभियान, 83 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई

बीकानेर/जयपुर। निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों के खिलाफ बीकानेर जिले मेें पुलिस और परिवहन विभाग ने सोमवार देर रात तक 83 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की। इनमें पांच वाहनों को सीज किया गया। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देश के बाद पुलिस और परिवहन विभाग एक्शन मोड में आया और दोनों द्वारा अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 83 वाहनों के खिलाफ तेज रफ्तार सहित अन्य खामियों में कार्रवाई की गई। 58 वाहनों पर पुलिस विभाग तथा 25 वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी स्थिति में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा की मानदंडों से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चले अथवा ऎसे वाहन जो परिवहन विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिए गए हैं, वे सड़क पर आए। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि तेज गति से तथा ओवरलोड वाले वाहनों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के तहत पुलिस, परिवहन और प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।

मुख्यमंत्री पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर : सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों कि समस्याओं को लेकर गंभीर हैं एवं उन्होंने उनकी आवास एवं पेंशन सहित अन्य लंबित मांगों को पूरा करने के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दिए है। पवन सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जयपुर स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पत्रकारों के मित्र की भूमिका में काम करेगा। विभाग एवं पत्रकारों के बीच किसी भी तरह की संवादहीनता नहीं रहेगी। पत्रकारों के अधिस्वीकरण के नियमों में सरलता के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे अधिकतम पत्रकारों को सरकार की सुविधाओं का फायदा मिल सके।    इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी ने आयुक्त का अभिनन्दन करते हुए कहा कि पत्रकारों को अरसे बाद लग रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ.रघु शर्मा एवं सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं। जोशी ने सूजस आयुक्त से पत्रकारों को शीघ्र आवास योजना का लाभ देने, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन शुरू कर राशि बढ़ाने एवं ...

स्कूली बच्चे बनेंगे डेंगू के खिलाफ ‘हैल्थ सोल्जर’

जयपुर। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा है रुके साफ पानी में पैदा होने वाले मच्छर से फैलने वाले डेंगू से खुद को और परिवार को बचाने के लिए स्कूली बच्चे 'हैल्थ सोल्जर' की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जयपुर शहर के सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को 10 मिनिट के लिए डेंगू के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। बच्चों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से बताया जाए कि डेंगू से वे स्वयं कैसे बचें और अपने परिवार को कैसे बचाएं।    यादव ने सोमवार को चिकित्सा अधिकारियों के साथ शहर में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से अभियान का स्वरूप देकर सभी स्कूलों तक पहुंचा जाए। बच्चों को बताया जाए कि डेंगू का मच्छर ज्यादातर दिन में ही टखने तक पैरों पर ही काटता है। उन्हें उसका लार्वा दिखाकर जीवन चक्र समझाया जाए ताकि वे अपने घर, आस-पड़ोस में मच्छरों का प्रसार रोकने मेंं मदद कर सकें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी इसके लिए आदेश निकालने के निर्...

रोड सेक्टर पॉलिसी एंड स्ट्रैटजी पर आयोजित कार्यशाला में रखे सुझाव

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय निर्माण भवन में सोमवार को वर्ल्ड बैंक पोषित राजस्थान रोड सेक्टर मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट (आरआरएसएमपी) के तहत रोड सेक्टर पॉलिसी एंड स्ट्रैटजी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वर्ष 2028 तक के लिए बनने वाली राजस्थान रोड सेक्टर पॉलिसी पर चर्चा की गई तथा पॉलिसी के प्रस्तावों पर सुझाव मांगे गए। कार्यशाला सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन भास्कर ए. सावंत ने रोड सेक्टर पॉलिसी के लिए बाइपास सड़कों की आवश्यकता तथा नई एवं वर्तमान सड़कों के इको-फ्रेंडली डवलपमेंट के बारे में सुझाव दिए। वहीं एडीजी पुलिस (यातायात) पंकज कुमार सिंह ने ट्रोमा मैनेजमेंट, ग्रामीण क्षेत्रे में एम्बुलेंस की उपलब्धता तथा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रें के दुरस्तीकरण से सम्बंधित सुझाव रखे। कार्यशाला में प्रजेंटेशन के माध्यम से पॉलिसी के उद्देश्यों और विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया गया। पॉलिसी के प्रस्तावों पर विभिन्न संस्थाओं, अभियंताओं, संवेदकों और...

5वां जयपुर फोटोजर्नलिज्म सेमिनार 19 को

जयपुर। इमेजिन फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी द्वारा 5वें जयपुर फोटोजर्नलिज्म सेमिनार का आयोजन 19 नवंबर को होटल हॉलीडे इन में होगा। सेमिनार के दौरान फोटोजर्नलिस्ट छात्रों को फोटोजर्नलिज्म और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेषज्ञों के साथ जुडऩे का मौका मिलेगा। फोटोजर्नलिज्म के क्षेत्र में प्रसिद्ध फोटोजर्नलिस्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने परिप्रेक्ष्य, वर्तमान परिदृश्य और बदलते रुझान साझा करेंगे। सेमिनार की शुरुआत में डॉं. सचिन बत्रा मोबाइल पत्रकारिता के बारे में शिक्षित करेंगे। जयपुर के अनुभवी फोटोग्राफर उमेश गोगना भी होंगे, जिन्होंने चित्रकला, फैशन और डिजिटल फोटोग्राफी पर 150 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की हैं। सेमिनार की शुरुआत सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन से होगी।  सेमिनार में इंडिया टुडे समूह के रोहित परिहार, आई एम 4 चेंज समूह के डायरेक्टर  विपुल मुद्गल, अजय चौपड़ा, सीनियर फोटोग्राफर पुरुषोत्तम दिवाकर, हिंदुस्तान टाइम्स के परोमा मुखर्जी, केयर्न ऑयल एंड गैस में अयोध्या प्रसाद गौड़ और दैनिक भास्कर समूह के ताराचंद सेमिनार के दौरान फोटोग्राफी पर चर्चा करेंगे। सेमिनार के दौरान दिग्गजों द्वारा...

स्टार्ट-अप को कम ब्याज पर ऋण तथा आई-स्टार्ट क्रेडिट जैसी सुविधाएं देगा एचडीएफसी 

आई-स्टार्ट राजस्थान और एचडीएफसी के मध्य एमओयू, राज्य में नये स्टार्ट-अप को मिलेगा बढ़ावा  जयपुर। स्टार्ट-अप को एचडीएफसी की ओर से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा तथा आई-स्टार्ट क्रेडिट जैसी सुविधाएं भी मिल सकेंगी। प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार अभय कुमार की उपस्थिति में सोमवार को शासन सचिवालय में आई-स्टार्ट राजस्थान और एचडीएफसी के मध्य एमओयू हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से स्टार्ट-अप के तकनीकी निदेशक सुनील छाबडा और एचडीएफसी के राजस्थान हैड प्रियंक विजयवर्गीय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।    प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि एमओयू होने से राजस्थान में नये स्टार्ट-अप को बढ़ावा मिलेगा। नए उद्यमियों को स्टार्ट-अप के माध्यम से उचित प्लेटफॉर्म मिल सकें, इसके लिए एचडीएफसी के साथ किया गया है यह करार राजस्थान के स्टार्ट -अप को नयी ऊर्जा प्रदान करेगा। एचडीएफसी के राजस्थान हैड प्रियंक विजयवर्गीय ने बताया कि एचडीएफसी राजस्थान के आई-स्टार्ट को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे निवेशक उपलब्ध कराने में मदद करेगा। स्टार्ट-अप के लिए विशेष बैकिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा। उन्हों...

खादी पर उकेरी गई महात्मा गांधी की सचित्र जीवनी की प्रदर्शनी 19 को

पद्मश्री डॉ. पुष्पेश पंत 'गांधी एक सचित्र जीवनी' के लेखक प्रमोद कुमार से करेंगे संवाद   जयपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आईएएस एसोसिएशन एवं एचसीएम रीपा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एचसीएम रीपा में प्रातः 10:45 बजे 'गांधी एक सचित्र जीवनी' के लेखक प्रमोद कुमार द्वारा खादी पर उकेरी गई महात्मा गांधी की सचित्र जीवनी की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता करेंगे। उद्घाटन के बाद पद्मश्री डॉ. पुष्पेश पंत लेखक प्रमोद कुमार से उनकी पुस्तक पर चर्चा करेंगे। एचसीएम रीपा के निदेशक आईएएस अश्विनी भगत भी मौजूद रहेंगे।   आईएएस एसोसिएशन की साहित्यिक सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि मूल अंग्रेजी में लिखी गई पुस्तक 'गांधी एन इलुस्टार्टेंड बायोग्राफी' का हिन्दी, मराठी, डच, फ्रेंच, रशियन, जर्मन एवं इटालियन भाषा में अनुवाद भी हो चुका है। महात्मा गांधी पर लिखी यह किताब एक शानदार दस्तावेज है। जिसमें गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का रोचक वर्णन तस्वीरों के साथ किया गया है। इसमें बचपन से लेकर अन्तिम समय तक की महत्वपूर्ण घटनाओं को शामिल करते हुए सरल...

श्री डूंगरगढ़ में झंझेऊ के पास सड़क हादसा, 10 की मौत, जलदाय मंत्री ने दिए घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश

बीकानेर/जयपुर। बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ में झंझेऊ के पास सोमवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई तथा 20 से ज्यादा घायल हो गए। टक्कर के दौरान बस का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। दोनों वाहनों में आग लग गई। कई यात्री बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल से पानी लाकर आग बुझाई। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बीकानेर से बस सुबह 6:30 बजे जयपुर के लिए चली थी और एक घंटे बाद हादसे का शिकार हो गई।   जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। डॉ. कल्ला ने इस घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। जलदाय मंत्री ने इस हादसे की सूचना मिलते ही बीकानेर के जिला कलक्टर से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली और उनको घायलों के मुफ्त इलाज सहित यथोचित प्रभावी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। डॉ. कल्ला ने मुख्यमंत्री से दर्दनाक हादसे के प्रभावितों को यथोचित सहायता देने का आग्रह किया।

जयपुर के 292वें स्थापना दिवस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के 292वें स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की बसावट अनूठी स्थापत्य कला का सुन्दर उदाहरण है। यहां पर ऎतिहासिक किले, इमारत, महल और मंदिर गौरवाशाली इतिहास को समेटे हुए हैं। विश्व में गुलाबी नगर के नाम से मशहूर जयपुर में विकास तेजी से हो रहा है। लोगों को इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

एयू बैंक जयपुर मैराथन वर्ल्ड  बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल

जयपुर। एयू बैंक जयपुर मैराथन विश्व बुक ऑफ रिकार्ड्स - लंदन में राजस्थानी डांस फ्यूजन के लिए शमिल किया गया। जयपुर के 292वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर इस रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए 216 महिलाओं (7 से 70 साल) ने राजस्थानी नृत्य घूमर और कालबेलिया फ्यूजन की महावीर स्कूल में 15 मिनट प्रस्तुति देकर की। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत इस रिकॉर्ड को हासिल किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विश्व बुक ऑफ रिकार्ड्स - लंदन की तिथि भल्ला ने एयू बैंक जयपुर मैराथन आयोजक सुरेश मिश्रा और सीईओ मुकेश मिश्रा को आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम के दौरान 2 फरवरी को होने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन के 11वें संस्करण के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण की औपचारिक शुरुआत भी की गई। एयू बैंक जयपुर मैराथन आयोजक सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष के मैराथन का विषय 'रीजन टू सेलिब्रेट' है। एस.सी. गणेशिया, पैटरिन और चित्रा गोयल, कार्यकारी अधिकारी, संस्कृत युवा परिषद; प्रिन्सिपल महावीर स्कूल राजेन्द्र शर्मा और डायरेक्टर, फ्यूजन ग्रुप योगेश मिश्रा इस अवस...

'डायबिटीज रौशनी' कार्यक्रम 19 को, पोस्टर का विमोचन

कार्यक्रम में बॉलीवुड ऐक्टर गोविंदा होंगे मुख्य अतिथि  जयपुर। दंड डायबिटीज एसोसिएशन एवं फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री (फोर्टी) और लायंस क्लब जयपुर हवामहल सस्थाओं के सहयोग से 19 नवम्बर को बिड़ला ऑडिटोरियम में 'डायबिटीज रौशनी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड ऐक्टर गोविंदा होंगे। इस कार्यक्रम के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन डीजीपी भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील दंड एवं सेलीब्रिटी एंकर अंकित खण्डेलवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक अनूप दंड ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में डायबिटीज के प्रति जागरूकता फैलाना एवं देश से डायबिटीज को दूर कराना है। इस कार्यक्रम से लोगों में डायबिटीज के बारे में और उससे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।

बच्चों को सामान्य कानून की जानकारी देें, ताकि वे सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकें : न्यायाधिपति पंकज भण्डारी

जयपुर। उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति पंकज भण्डारी ने कहा कि विधिक जागरूकता अभियान का उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जब बचपन से ही बच्चों को सामान्य कानून की जानकारी देें, ताकि वे सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकें और जाने अनजाने में कानून का उल्लंघन नहीं कर सकें। भण्डारी रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्कूली बच्चों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाद विवाद, निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से निश्चित रूप से विद्यार्थी इस विधिक जागरूकता कार्यक्रम से जुडे हैं और वे इस विधिक ज्ञान की ज्योति को अपने घर परिवार के माध्यम से पूरे समाज में फैलायें और राष्ट्र के नव निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।    उन्होंने कहा कि आज का बालक कल का भावी नागरिक है। 'शिक्षित बालक - उन्नत राष्ट्र' की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिये इस बार राल्सा द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से विधिक जारूकता का अभियान चलाया गया। इसके दो फायदे हुए, पहला प्रदेश में हजारों की संख्या में विद्यार्थी...

मुख्यमंत्री सोमवार को अजमेर में

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अजमेर जाएंगे। वे प्रातः जयपुर से रवाना होकर अजमेर पहुंचेंगे और वहां पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित बाल अधिकार सप्ताह के तहत बाल संगम कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचशील तथा राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, लोहागल ग्राम के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। गहलोत आजाद पार्क में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का दोपहर बाद जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। 

राज्यपाल से मिले दक्षिण पश्चिम कमान के प्रमुख 

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से रविवार को राजभवन में भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के कमाण्डिग-इन-चीफ लेफ्लिनेन्ट जनरल आलोक कलेर ने मुलाकात की। राज्यपाल को कलेर ने राजस्थान की अन्तरराष्ट्रीय सीमा और वहां किये गये सुरक्षा के प्रबन्धों के बारे में जानकारी दी। कलेर ने राज्यपाल से रक्षा सम्बन्धित विभिन्न विषयों व मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को राज्य की अन्तरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व निगरानी के लिए की गई पुख्ता व्यवस्था के बारे में बताया।

छापर-देवाणी मार्ग को पुनः शुरू किए जाने पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल का नागरिक अभिनंदन

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि नोखा-सीकर स्टेट हाईवे नंबर 20 पर छापर-देवाणी मार्ग को पुनः शुरू किए जाने से लाखों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। मेघवाल रविवार को चूरू जिले के छापर-देवाणी सड़क मरम्मत कार्य के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सड़क मार्ग को राज्य सरकार से डिनोटिफाई कराने के लिए उल्लेखनीय प्रयास करने पर मंत्री मेघवाल का नागरिक अभिनंदन किया गया। मेघवाल ने बताया कि योजना के तहत नवीनीकरण कार्य के पहले चरण में क्षतिग्रस्त सड़क की करीब 25 लाख की लागत से मरम्मत होगी।  तत्पश्चात करीब नौ करोड़ की लागत से अभयारण्य के मध्य से गुजरने वाले सड़क मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा, जिसके प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिये गये हैं।   मेघवाल ने कहा कि छापर-देवाणी सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ीं। महाराजा गंगासिंह के काल से ही इस सड़क पर छापरवासियों का हक रहा है, ऎसे में प्रदेश सरकार ने जनभावनाओं को देखते हुये मार्ग को डिनोटिफाई कर सड़क नवीनीकरण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया है। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़...

"इंजीनियरिंग, आईटीआई, कौशल विकास तथा पॉलीटैक्निक को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया जाए"

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में राज्य सरकार सिलेबस में बदलाव कर रही है जिससे जिससे युवा लेटेस्ट तकनीक से अपडेट हो सके   जयपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, कौशल विकास तथा पॉलीटैक्निक कॉलेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया जाए जिससे सभी विभागों में आपसी समन्वय हो सके तथा युवा तकनीकी तथा व्यवसायिक शिक्षा में हुनरमंद बन सकें।   डॉ गर्ग रविवार को खेतान पॉलीटैक्निक कॉलेज में राज्य स्तरीय तकनीकी शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा विभाग तथा एआईसीटीई, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में राज्य सरकार सिलेबस में बदलाव कर रही है जिससे जिससे युवा लेटेस्ट तकनीक से अपडेट हो सके। डॉ. गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को भवन निर्माण के साथ लैब निर्माण को भी प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे संस्थान में सभी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा उपकरणों का उपयोग हो तथा युवा प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि एआसीटीई नई दिल्ली ...

नाट्य शास्त्र को अपनाने वाले अभिनेता ऋषि परम्परा से हैं : डॉ. अर्जुनदेव

जेकेके 'नाट्यशास्त्र संवाद' का हुआ आयोजन जयपुर। नाट्य शास्त्र को अपनाने वाले अभिनेता ऋषि परम्परा से हैं क्योंकि ऋषि के समान ही अभिनेता भी सत्य की तलाश में रहता है। नाट्य करने वाले अभिनेता दृढ संकल्प के साथ नाट्य परम्परा को अपनाता है। यह कहना था नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक डॉ. अर्जुनदेव चारण का। वे जवाहर कला केन्द्र में आयोजित 'नाट्यशास्त्र संवाद' में संस्कृतिकर्मी, कवि, कला आलोचक एवं यात्रावृतान्तकार डॉ. राजेश कुमार व्यास से चर्चा कर रहे थे। डॉ चारण ने 'नाट्यशास्त्र' में निहित कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह वो 5वां वेद है जिसका निर्माण स्वयं ब्रह्मा ने देवताओं के लिए किया था। नाट्यशास्त्र की उत्पत्ति करने के बाद ब्रह्मा ने देवताओं द्वारा इस शास्त्र का प्रयोग करने के लिए इन्द्र को दिया, लेकिन इस पर इन्द्र ने कहा कि स्वयं देवता भी इस शास्त्र का प्रयोग करने में अशक्त है और केवल ऋषि ही इसका प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि उनमें ही वो चार गुण है जो उन्हें इसके योग्य बनाते हैं। वे चार गुण है - वे कुशल हैं, बो...

पत्रकारों को रोडवेज में अंतिम गंतव्य तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने का आश्वासन

मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 में विजेता, उपविजेता एवं खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह   जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार के स्तर पर पत्रकारों की हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में चर्चा करने की बात कही। उन्होंने रोडवेज की बसों में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अंतिम गंतव्य तक पत्रकारों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने का भी आश्वासन दिया। पिंकसिटी प्रेस क्लब में शनिवार को मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 में विजेता, उपविजेता एवं खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण समारोह में खाचरियावास ने कहा कि इतने कम समय में इतना सफल आयोजन का होना सुखद आश्चर्य है और वह भी मीडियाकर्मियों के बीच। क्योंकि पत्रकारों को कार्यालय के अंदर और बाहर कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और ऎसे में खेल के किसी आयोजन में भाग लेना वास्तव में उपलब्धि ही मानी जाएगी। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि इतने कम समय में 120  खिलाड़ियों को एकत्र करके लीग के लिए तैयार करना कोई छोटा काम नहीं है और इसके लिए समिति के संयोजक मुकेश मीणा बधाई के पात्र हैं।   कार्यक्...

दिव्यांगों को सभी पंचायत भवनों में रैम्प की सुविधा देने वाला राजस्थान होगा पहला राज्य : पायलट

जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत भवनों, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए रैम्प बनवाने का निर्णय लिया है। पायलट ने बताया कि रैम्प निर्माण के कार्य प्राथमिकता से स्वीकृत कर दिसम्बर, 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश समस्त जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को दिये गये हैं। दिव्यांगों को राजकीय भवनों में यह सुविधा देने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य होगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को अपने कार्यों के लिये राजकीय परिसरों में आने-जाने में रैम्प के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिव्यागंजन राजकीय परिसरों में सहजता से आ-जा सकें, इस हेतु प्रदेश के समस्त पंचायत भवनों, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों एवं आंगनबाड़ियों में रैम्प बनाये जायेंगे। पायलट ने बताया कि प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में औसतन 3 भवन हैं, जहॉं लगभग 30 हजार रैम्प बनवाने का निर्णय लिया गया है। रैम्प निर्माण की मॉनिटरिगं राज्य स्तर से की जायेगी व अगर कोई भवन रैम्प निर्माण से वंचित रह गया तो उसे प्राथमिकता से तैयार करवाया ज...

कार्यशाला में बताया- नरेगा श्रमिकों को 15 दिवस में भुगतान करना आवश्यक

जयपुर। महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्रम मद में हो रहे रिजेक्टेड भुगतान के संबंध में शनिवार को एक कार्यशाला इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित की गई। कार्यशाला में बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के अनुसार श्रमिकों को 15 दिवस में भुगतान किया जाना अनिवार्य है। इस कारण रिजेक्ट हुए भुगतान को अविलम्ब रिप्रोसेस कराया जाना आवश्यक है। योजना अन्तर्गत जिन श्रमिकों का भुगतान रिजेक्ट हो रहा है उसके मुख्य कारण Inactive Aadhar, Dormant A/C, A/C Closed, No Such A/C Incalid Bank Identifier है। इन कारणों हेतु क्या कार्यवाही की जानी है, के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में पी.सी. किशन आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, एम.के.एस.एस से निखिल डे एवं टीम, एन.पी.सी.आई से संजय मुखर्जी, एस.बी.आई बैंक से आर.एन. वशिष्ठ, मुख्य प्रबंधक एवं उनकी टीम एवं जिलों से महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत एम.आई.एस. मैनेजर एवं लेखा कार्मिकों ने भाग लिया।    

खेतों में सुखाने के लिए रखी खरीफ फसलों की नुकसान की भरपाई हो सकेगी

बीमित किसान को निर्धारित समय में बीमा कंपनी एवं बैंक अथवा कृषि विभाग को देनी होगी सूचना   जयपुर। प्रदेश में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से खेतों में सुखाने के लिए रखी खरीफ फसलों में हुए नुकसान की भरपाई  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हो सकेगी। इसके लिए प्रभावित बीमित किसान को आपदा के 72 घंटे के भीतर सीधे बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर पर तथा लिखित में अधिकतम 7 दिन में बैंक अथवा कृषि विभाग को सूचना देनी होगी। कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि हाल ही में पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से खरीफ मौसम की फसलों में नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इसकी भरपाई का प्रावधान है। इसके मुताबिक व्यक्तिगत आधार पर फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक सुखाने के लिए रखी गई कटी हुई अधिसूचित फसल को चक्रवात व चक्रवाती वर्षा, बेमौसमी वर्षा, ओलावृष्टि से क्षति की स्थिति में नुकसान का आकलन व्यक्तिगत रूप से बीमित किसान के स्तर पर किए जाने का प्रावधान है। इसके लिए प्रभावित किसान को आपदा के 72 घंटे के भीतर सीधे बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर पर...

विद्यार्थियों ने देखी नेहरू के जीवन दर्शन पर लघु फिल्म

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू ने ना केवल भारत की आजादी में महत्ती भूमिका निभाई, अपितु आजादी के बाद देश के निर्माण और विकास में भी उनका योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। मेघवाल शनिवार को चूरू जिले में सुजानगढ़ के राजकीय पी.सी.बी. विद्यालय में बालिका सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पं. नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का सशक्त भारत के निर्माण में अद्भुत योगदान रहा। इनकी नीतियों और सशक्त कदमों से ही आज भारत पूरी दुनिया के सामने एक मजबूत देश के तौर पर खड़़ा है। इस दौरान पं. नेहरू के जीवन दर्शन पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

प्रदेशभर में स्वास्थ्य दलों द्वारा 1.36 करोड़ से अधिक घरों की जांच

मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयासों में विशेष सावधानी बनाये रखने के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश   जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार हेतु किये जा रहे प्रयासों को निरन्तर बनाये रखने के साथ ही विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेशभर मेें मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अगस्त से नवम्बर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य दलों द्वारा 6 लाख 10 हजार से अधिक क्षेत्रों, मौहल्लों का दौरा कर 1 करोड़ 36 लाख से अधिक घरों की जांच की गई है। लगभग 4 लाख कन्टेनरों में लार्वा पाये जाने पर मौके पर उपचारित कर लार्वा नष्ट किया गया। 32 लाख से अधिक स्थानों पर टेमीफोस एवं एमएलओ डालने की कार्यवाही की गई है। मंत्री ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में एंटीलार्वल गतिविधियां संचालित करने के साथ ही निःशुल्क दवा व जांच सेवाओ...

राजस्थान चैम्बर ऑफ कामर्स ने राज्यपाल राहत कोष में दिया एक लाख का चैक

जयपुर। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राहत कोष के लिए एक लाख रुपए का चैक राज्यपाल को सौंपा। इस अवसर पर चैम्बर के मानद महासचिव डॉ. के.एल. जैन, डी.एस. भंडारी, आर.एस. जैमिनी, डॉ. अरविन्द अग्रवाल, आंनद महरवाल, पुरूषोत्तम शर्मा, ज्ञानप्रकाश, दिनेश कानूनगो एवं त्रिनेत्र रोलीवाल मौजूद थे। 

खेल मंत्री चांदना ने की केंद्र से मांग - नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में खोले जाएं खेल विद्यालय

जयपुर। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि राजस्थान सहित देश में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने एवं स्कूली बच्चों को शुरू से खेलों के लिए तैयार करने के लिए हर जिले में सुविधा सम्पन्न खेल विद्यालयों को विकसित किया जाना चाहिए। इन विद्यालयों को नवोदय विद्यालयों की तरह बोर्डिंग स्कूलों के स्तर से विकसित किया जाना चाहिए। चांदना नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्यों के खेल मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बोल रहे थे। चांदना ने कहा कि राजस्थान में खिलाड़ियों के लिए खेल-सुविधाओं को निरंतर अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को निरंतर प्रशिक्षण के तहत प्रदेश के 33 जिलों में एवं राज्य स्तर पर होनहार प्रतिभाओं को तराशने और नियमित प्रशिक्षण द्वारा निखारने के लिए प्रशिक्षकों को लगाया गया है तथा जिन प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है, उनको गुरु वशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया ...

स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास : भूपेश 

जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों में शिक्षक, भवन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों व अभिभावकों से कहा कि अपनी बेटियों की पढ़ाई छुड़वाने की गलती ना करें। भूपेश दौसा के मानपुर विद्यालय में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर स्कूल में दो कक्षा-कक्ष व राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंत्री ने 160 बालिकाओं को साईकिल वितरित कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के युग में व्यक्ति के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि परिवार की बालिका पढ़ेगी तो सात पीढ़ी तरेगी। बालिका शिक्षा से दो परिवारों का विकास होता है। महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा दिलवाने व आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने के लिए सरकारी सेवाओं व पंचायतीराज संस्थाओं में आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा से ही समाज की तरक्की हो सकती है...

आमजन का जेडीए के आवासीय योजना मेले के प्रति खासा उत्साह

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना मेले में 12 आवासीय योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की सुविधा आमजन को मुहैया करवाई गई। आमजन का मेले के प्रति खासा उत्साह रहा। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि प्राधिकरण के जनसुनवाई केंद्र में दो दिवसीय मेले में जेडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 12 आवासीय योजनाओ की आमजन को जानकारी प्रदान की गई है। आमजन की सुविधार्थ मेले में ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिसमें आमजन ने ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे। मेले में विभिन्न बैंकों द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 8 बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रतिनिधियों द्वारा मेले में आए आम जनता को लोन संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा नवाचार कर आयोजित इस मेले से आमजन को राहत मिली। आमजन को जेडीए की आवासीय योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी एवं उनके प्रश्नों के उत्तर हाथों-हाथ मिलने से उनमें काफी उत्साह एवं खुशी रही। उन्हें एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उनके समय की बचत भी हुई। ...

राजस्थान को मिला बेस्ट वैडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड

जयपुर।  राजस्थान देश विदेश में शादी समारोह के आयोजन के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। नई दिल्ली के होटल मौर्य शैरेटन में आयोजित पर्यटन के प्रतिष्ठित ट्रैवल एवं लेजर सम्मान समारोह में राजस्थान को बेस्ट वैडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड से नवाजा गया। राजस्थान की तरफ से यह सम्मान पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. भंवरलाल एवं नागौर जिले के परबतसर के विधायक रामनिवास गावड़िया  ने ग्रहण किया। डॉ. भंवरलाल ने बताया कि यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में करवाए गए रीडर्स पोल के परिणामों में श्रेष्ठता के आधार पर दिया गया है। 

कोरिया के वार्षिक फूड फेस्टिवल 'सारंग' में राजस्थान की डिशेज 

जयपुर। वार्षिक फूड फेस्टिवल 'सारंगः द फेस्टिवल ऑफ इंडिया इन द रिपब्लिक ऑफ कोरिया' के पांचवें संस्करण में राजस्थान के क्षेत्रीय व्यंजन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। यहां राजस्थान के दो शेफ- गोविंद मीणा (डूंगरपुर) और गंगाराम (उदयपुर) द्वारा राजस्थान के पारंपरिक व विशिष्ट व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। इनकी यह यात्रा राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित की गई है। कोरिया के सियोल स्थित मिलेनियम हिल्टन में भारत की राजदूत, हर एक्सीलेंसी श्रीप्रिया रंगनाथन; पार्लियामेंट सदस्य एवं जी-20 व जी-7 के शेरपा, सुरेश प्रभु तथा कोरिया के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया। यहां मेहमानों को राजस्थान का स्वादिष्ट व प्रामाणिक भोजन परोसा जा रहा है, जिसमें दाल, बाटी, चूरमा व गट्टा कढ़ी शामिल हैं, जिन्हें कोरियाई लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। 'सारंग' फेस्टिवल 22 नवंबर तक चलेगा।

"नेहरू पर ऐशोआराम का आरोप लगाने वाले सत्य को छिपाते हैं"

डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने कहा- यह पोस्टट्रूथ का दौर है  जयपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू पर ऐशोआराम का आरोप लगाने वाले इस सत्य को छिपाते हैं कि तमाम ऐश्वर्य छोड़ उन्होंने खुद को आज़ादी की लड़ाई में झोंक दिया। इससे साबित होता है कि देश पोस्टट्रूथ दौर से गुज़र रहा है। यह विचार जाने-माने विद्वान एवं हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने जवाहर कला केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में साझा किये। वे सेमिनार के दूसरे सत्र में 'नेहरू - ज्ञात एवं अज्ञात' विषय पर बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सच है कि नेहरू के कपड़े पेरिस धुलने जाते थे। यह भी विदित है कि तब नेहरू के आवास इलाहाबाद के आनंद भवन में खुद की बिजली और स्विमिंग पूल था। तब उनके पिता बैरिस्टर मोतीलाल नेहरू एक केस लड़ने के हज़ारों रुपए लेते थे। आज इन बातों साथ यह सत्य कुहासे में छिपाने की साज़िश भी चल रही है कि उन्होंने और उनके पिता मोतीलाल ने देश की आज़ादी की जंग में कूद खुद को वर्गच्युत यानी डिक्लास किया।  इतना ही नहीं 1930  में अपना विशाल आनंद भवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। आज...